नवादा /रामजी प्रसाद / कुमार विश्वास
नवादा जिले में छात्रों द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर किए गए उग्र प्रदर्शन के बाद नवादा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है .चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि मंगलवार और बुधवार को छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया था. जिसमें रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था ।
करीब तीन करोड़ की संपत्ति का नुकसान उपद्रवियों द्वारा किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।मालूम हो कि भड़के रेल भर्ती उम्मीदवारों ने जमकर पथराव करते हुए नवादा स्टेशन के पास खड़ी एक लाइन बनाने वाले किरान मशीन को आग के हवाले कर दिया था ।
जिसके बाद प्रशासन द्वारा कारवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था जिनके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ।