किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज नगर क्षेत्र में स्थित एकमात्र हिंदू शवदाह गौशाला शमशान घाट की दयनीय स्थिति को लेकर आज कई वार्ड पार्षदो ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उनका ध्यान आकृष्ट करवाया है ।वार्ड पार्षदों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया कि शवदाह की स्थिति दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है ।इस ठंड में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पानी की ऐसी स्थिति में नगर क्षेत्र के शवों के दाह संस्कार में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पार्षद विजय रंजन देव एवं शुक्ला दास,बीजेपी जिला अध्यक्ष सह पार्षद सुशांत गोप ने ज्ञापन सौंप कर अविलंब श्मशान घाट के जीर्णोद्धार की मांगकी है ।साथ ही गौशाला की भूमि पर नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज निर्माणकर्ता कंपनी के द्वारा जमीन के अधिग्रहण एवं प्रदूषण बढ़ाए जाने के विषय पर भी चर्चा की।सुशांत गोप ने कहा कि गौशाला की भूमि पर निर्माणाधीन कंपनी के द्वारा प्रदूषण फैलाने एवं जमीन का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत भी नगर परिषद पदाधिकारी से की गई है ।जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 141