घर की बहू ने शराब बेचने से मना किया तो पति ,सास और ससुर ने पीट पीट कर कर दिया अधमरा

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

शराब बेचने से मना करने पर सास ससुर एवं पति द्वारा पीट-पीटकर एक महिला को अधमरा कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

मामला नवादा जिला के सिरदला थाना के साठ बरदाहा गांव की है। जहां सुनीता नामक महिला ने परिजनों से घर में शराब बेचने से मना किया तो उसके सास ससुर और पति ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से महिला बुरी तरह घायल है। आस पड़ोस के लोग ने महिला को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया। जहा से महिला को पावापुरी अस्पताल भेज दिया गया है । घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं









सबसे ज्यादा पड़ गई