नवादा :जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 115

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 115 तक पहुंच गई है। रविवार को 7 लोग संक्रमित मिले। सर्वाधिक केस सदर प्रखंड व नवादा शहरी क्षेत्र से मिले हैं। अन्य 13 प्रखंडों में कोरोना के केस मिले हैं. नारदीगंज प्रखंड में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है।

नए साल की 1 तारीख को ही जिले में कोरोना ने दस्तक दिया था। इस दिन दो मरीजों की पहचान हुई थी ।फिर 3 जनवरी को 2, 4 जनवरी को 4, 5 जनवरी को 5, 6 जनवरी को एक केस, 7 जनवरी को 28, 8 जनवरी को 46 संक्रमित मिले।

वही 9 जनवरी को इसमें कमी आई और 7 मरीज मिले .जिले के 14 प्रखंडों में सिर्फ मेसकौर अब तक कोरोना से अछूता है।

किस प्रखंड में कितने संक्रमित


नवादा 53
नारदीगंज 11
वारिसलीगंज 09
गोनोंदपुर 07
हिसुआ 05
रजौली 05
सिरदला 04
पकरी बरांबा 03
कौआकोल 03
रोह 02
नरहट 02
काशीचक 02
अकबरपुर 01
मेसकौर 00
















नवादा :जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 115