भाजयुमो “नीति शोध प्रकोष्ठ” की प्रदेश सह संयोजक मनोनीत हुई सिमरन राय,नेताओ ने दी बधाई 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

पटना में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक के उपरांत भारतीय जनता युवा मोर्चा  के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्र प्रभारी प्रवीण कुमार के द्वारा भाजपा युवा मोर्चा नेत्री सिमरन राय को  “नीति शोध प्रकोष्ठ” की प्रदेश सह संयोजक मनोनीत किया गया है ।जानकारी देते हुए बीजेपी नेता प्रवीण कुमार ने बताया कि सिमरन राय के द्वारा किशनगंज में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार कार्य किया जा रहा था जिसे देखते हुए उनका मनोनयन हुआ है । उनके मनोनयन से जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है.





बता दें कि सिमरन राय भारतीय जनता युवा मोर्चा किशनगंज की जिला उपाध्यक्ष के पद में मनोनीत थी ।वहीं पूर्व में वो पटना जेडी वूमेंस कॉलेज छात्र संघ की महासचिव भी रह चुकी है एवं वर्तमान में शोध की छात्रा है, उनके मनोनयन के बाद बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई दी है ।बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि उनके मनोनयन का लाभ जिले के कार्यकर्ताओ को भी मिलेगा साथ ही संगठन क्षमतानुसार प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक उनका कार्य प्रकाश में आएगा । बधाई देने वालो में अंकित कौशिक जिला अध्यक्ष भाजयुमो, राहुल कुमार नगर अध्यक्ष, धीरज कुमार जिला उपाध्यक्ष, मयंक सिंह,विजय रंजन, अरविंद मंडल ,लखन लाल पंडित ,लखबीर कौर ,अनुपम ठाकुर, बिजली सिंह शामिल है ।
















सबसे ज्यादा पड़ गई