भूत को पिलाने के लिए तांत्रिक मांग रहा था शराब,पहुंच गया हवालात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झाड़ फुक के नाम पर भूत के लिए शराब मागने वाले तान्त्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के सोनहन थाना के कर्मा गांव निवासी हृदया बिंद यानी तांत्रिक को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हृदया बिंद का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बताते चलें कि सोनहन थाना क्षेत्र में भूत की डिमांड पूरा करने के नाम पर तांत्रिक ने घरवालों से शराब मंगाया था, लेकिन झाड़-फूंक शुरू करने से पहले मौके पर पुलिस पहुंच गई.






पुलिस को देखकर तान्त्रिक फरार हो गया जबकी देसी शराब के साथ एक बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार भरत बिंद के पास से पुलिस ने 7 पैकेट पाउच शराब बरामद किया था. पूछे जाने पर भरत बिंद ने बताया कि पत्नी की 4 माह से तबीयत खराब थी. इलाज करवाने के बाद भी उनके तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. ऐसे में किसी ने सलाह दी कि गांव के ओझा से झाड़फूंक करा लो तुम्हारी पत्नी की तबीयत ठीक हो जाएगी. भरत बींद के घर वाले तैयार हो गए और इस दौरान ओझा ने भूत शांत करने के नाम पर शराब मंगवाया था.











भूत को पिलाने के लिए तांत्रिक मांग रहा था शराब,पहुंच गया हवालात