गुरुवार,तिथि : चतुर्दशी,विक्रम संवत 2078,पक्ष :कृष्ण ..आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर करें
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष राशि :आज आप का दिन बेहतरीन रहेगा, नई उर्जा से भरे रहेंगे। काम की दृष्टि से आज व्यस्तता ज्यादा रहेगी, सारे काम शाम तक आसानी से निपट जायेंगे। आज किसी रिश्तेदार से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी, इससे घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। भगवान के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी और आप घर पर किसी धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को एक सार्थक रास्ता मिल सकता है, जिससे आपकी मेहनत रंग लाएगी। जीवनसाथी आज अपने साथी को कोई रिंग उपहार में दे सकते हैं।
वृष राशि :आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज किसी से ऊंची आवाज में बात ना करें। संयम और धैर्य से काम करें। आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है। आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएं बनानी होगी। जो लोग स्टेशनरी के बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हे धन लाभ होगा। महिलाओं को आज घरवालों का सहयोग मिलेगा। आज माता-पिता अपने बच्चों से बेहद खुश रहेंगे। छात्रों को आज कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा।

मिथुन राशि :आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहने वाला है। छोटी-छोटी बातों में भी आज आपको खुशी तलाशने का अवसर मिलेगा। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, पार्टी में उनको कोई उच्च पद भी मिल सकता है। आज आप सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बितायेंगे। साथ ही आज अपकी किसी खास व्यक्ति से भी बात होगी। जो युवक जॉब की तलाश में हैं, उन्हें जल्द ही कोई अच्छी जॉब मिलने के योग बन रहे हैं।
कर्क राशि :आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपको उचित समय की पहचान करनी होगी। आज का दिन सटीक योजनाएं बनाने का है। आज ऑफिस के सहयोगियों के साथ किसी काम को पूरा करने में सफल होंगे। प्राइवेट नौकरी वालों की आय में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। संघर्ष करने के बाद निश्चित ही सफल होंगे। परिवारवालों के साथ अच्छा समय गुजरेगा। जीवनसाथी के साथ अपने दिल की बात शेयर करेंगे।
सिंह राशि :आज आपका दिन सामान्य से थोड़ा बेहतर रहेगा। आज आप घरवालों के साथ ज्यादा समय बितायेंगे। बच्चे घर के कामों में माता की मदद करेंगे। आज लोग आपके व्यक्तिव से प्रेरणा लेंगे और समाज में भी आपका नाम होगा। जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही वे सरकारी नौकरी के लिए चयनित भी हो सकते हैं। आज घर पर शाम को फैमली के साथ डिनर एंजॉय करेंगे जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
कन्या राशि :आज आपका दिन शुभ रहेगा। मित्रों और स्नेही स्वजनों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे। पिता और बड़े भाई के सहयोग से आप कोई नया व्यापार शुरू करने की सोच सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। आज भाई आपको कोई उपहार देंगे, जिससे आपका मन खुश होगा। आज कोट कचहरी के मामले में पड़ने से बचें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अपनी गाडी के सारे पेपर साथ रखें। आज आपकी सेहत बेहतर बनी रहेगी।

























