CrimeNews :महिला के साथ दुष्कर्म,पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकुं


जिले में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना कौवाकोल थाना क्षेत्र का है जहा एक पीड़ित महिला के साथ चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया।






 बता दें कि कौवाकोल थाना के रहने वाले पातो साव नामक व्यक्ति ने कौवाकोल के ही रहने वाली एक पीड़ित महिला के साथ उसे अपने घर ले गया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने बताया कि हमको घर ले जा चाय पिलाया चाय पीते ही हमको नशा जैसा लगा और हमको फिर रेप किया।

हमको इंसाफ चाहिए कौवाकोल थाना में हमें इंसाफ नहीं मिला तो हम नवादा महिला थाना में अपना आवेदन लेकर आए हैं। महिला ने आरोपी पर वीडियो बना कर धमकी देने का भी आरोप लगाया है ।पीड़ित के परिजन ने बताया कि पहले वो लोग कौआकोल थाना गए थे जहा से महिला थाना भेज दिया गया है । यहां मामला दर्ज करवा रहे है ।पूरे मामले पर महिला थाना में आवेदन देकर पीड़ित द्वार न्याय की गुहार लगाई गई है ।














CrimeNews :महिला के साथ दुष्कर्म,पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार