उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में काल भैरव की पूजा की,गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

SHARE:

देश /डेस्क

नवनिर्मित बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच चुके हैं ।काशी पहुंचने के बाद उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की पूजा अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने ललिता घाट पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाया। स्नान करने के पश्चात पीएम मोदी ने भगवान सूर्य को जल अर्पित किया।

पीएम मोदी ने स्नान करने के बाद कलश में गंगा जल भरा और बाबा विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ।
कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।

गंगा में आस्था की डुबकी लगाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस मौके पर काशी में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। काशी में देव दीपावली जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। बता दे कि कुछ देर बाद प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे उसके बाद ऐतिहासिक काशी कॉरिडोर का वह उद्घाटन करेंगे।


बाबा मंदिर में विधिवत पूजा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात काशी कॉरिडोर निर्माण कार्य में जुटे रहे सैकड़ों श्रमिकों का उन्होंने सम्मान किया ।इस दौरान हर हर महादेव के नारों से बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। वहीं उन्होंने श्रमिकों के साथ बैठकर फोटो भी खिंचवाई ।पीएम मोदी ने श्रमिकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। इस सम्मान को पाकर श्रमिक अभिभूत दिखे।











सबसे ज्यादा पड़ गई