नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार रिंकू
जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है मृतक के परिजनों के मुताबिक जमीन विवाद पर फैसला करने बुलाया गया और वहां पर चाय में जहर देकर संजय यादव की हत्या कर दी गई।
मृतक के साला राजीव रंजन के अनुसार बहनोई संजय यादव तिलैया में रहते थे ।जमीन के बंटवारे के लिए कुलदीप यादव, मनोज यादव उन्हें रजौली के चौथा गांव में बुलाया फिर चाय में जहर मिलाकर पीने को दिया, थोड़ी देर बाद संजय यादव की तबीयत बिगड़ गई।जहा से इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा दिया। घटना 12 दिसंबर के शाम की है रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कारवाई की जाएगी।

























