उत्तर प्रदेश :काशी तो अविनाशी है -पीएम मोदी

SHARE:

काशी का हर पत्थर शंकर है -पीएम

औरंगजेब के अत्याचार, उसके आतंक का इतिहास साक्षी है।जिसने सभ्यता को तलवार के बल पर बदलने की कोशिश की -पीएम

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का लोकार्पण किया । लोकार्पण के पश्चात एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है कोई कितना भी बड़ा हो अपने घर के लिए होगा । काशी के सर्वेसर्वा तो बाबा ही है । पीएम मोदी ने काशी वासियों का भी आभार जताया।

पीएम मोदी ने कहा हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है।भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद, एक अलौकिक ऊर्जा यहाँ आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जागृत कर देती है।उन्होंने कहा विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है।ये प्रतीक है हमारे भारत की सनातन संस्कृति का।ये प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का।ये प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परंपराओं का, भारत की ऊर्जा का गतिशीलता का ।पीएम मोदी ने कहा पहले यहाँ जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है।अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं।यानि पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान, और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम।

पीएम मोदी ने कहा काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है।काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है।जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है?पीएम मोदी ने कहा आतातायियों ने इस नगरी पर आक्रमण किए, इसे ध्वस्त करने के प्रयास किए!उन्होंने कहा औरंगजेब के अत्याचार, उसके आतंक का इतिहास साक्षी है।जिसने सभ्यता को तलवार के बल पर बदलने की कोशिश की।लेकिन इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से कुछ अलग है।वहीं उन्होंने कहा यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं!अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं।अंग्रेजों के दौर में भी, हेस्टिंग का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं।

पीएम मोदी ने कहा काशी शब्दों का विषय नहीं है, संवेदनाओं की सृष्टि है।काशी वो है- जहां जागृति ही जीवन है!काशी वो है- जहां मृत्यु भी मंगल है!काशी वो है- जहां सत्य ही संस्कार है!काशी वो है- जहां प्रेम ही परंपरा है।पीएम मोदी ने कहा यहां का हर पत्थर शंकर है, इसलिए हम अपनी काशी को सजीव मानते हैं।इसी भाव से हमें अपने देश के कण कण में मातृ भाव का बोध होता है। हवाई उन्होंने अपने संबोधन में काशी की जीर्णोद्धार करने वाले रानी अहिल्याबाई होलकर के साथ साथ डोम राजा, कबीर दास, जैन तीर्थंकर, रानी लक्ष्मीबाई मदन मोहन मालवीय, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का भी जिक्र किया ।पीएम मोदी ने कहा यहीं की धरती सारनाथ में भगवान बुद्ध का बोध संसार के लिए प्रकट हुआ।समाजसुधार के लिए कबीरदास जैसे मनीषी यहां प्रकट हुये।समाज को जोड़ने की जरूरत थी तो संत रैदास जी की भक्ति की शक्ति का केंद्र भी ये काशी बनी।

पीएम मोदी ने कहा हर भारतवासी की भुजाओं में वो बल है, जो अकल्पनीय को साकार कर देता है।हम तप जानते हैं, तपस्या जानते हैं, देश के लिए दिन रात खपना जानते हैं।चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, हम भारतीय मिलकर उसे परास्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा याद रखिये जैसी दृष्टि से हम खुद को देखेंगे, वैसी ही दृष्टि से विश्व भी हमें देखेगा।मुझे खुशी है कि सदियों की गुलामी ने हम पर जो प्रभाव डाला था, जिस हीन भावना से भारत को भर दिया गया था।अब आज का भारत उससे बाहर निकल रहा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने काशी वासियों को तीन संकल्प भी दिलवाने का कार्य किया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता पर बल देते हुए काशी वासियों से स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने की अपील की।

पीएम मोदी ने कहा मैं आज आपसे अपने लिए नहीं, देश के लिए कुछ मांगता हूं।मैं आपसे तीन संकल्प चाहता हूं- 
1- स्वच्छता2- सृजन3- आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास।पीएम मोदी ने कहा आज का भारत सिर्फ अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर ही नहीं बना रहा है, बल्कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज भी बना रहा है।आज का भारत सिर्फ बाबा विश्वनाथ धाम को भव्य रूप ही नहीं दे रहा बल्कि गरीब के लिए करोड़ों पक्के घर भी बना रहा है।उन्होंने कहा आज का भारत सिर्फ सोमनाथ मंदिर का सौन्दर्यकरण ही नहीं करता बल्कि समुद्र में हजारों किमी ऑप्टिकल फाइबर भी बिछा रहा है।आज का भारत सिर्फ बाबा केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार ही नहीं कर रहा बल्कि अपने दम पर अंतरिक्ष मे भारतीयों को भेजने की तैयारी में जुटा है।

पीएम मोदी ने कहा कि काशी ने जब भी करवट लिए कुछ नया किया है देश का भाग्य बदला है।उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण काशी को नई दिशा देगा एवं अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी जेपी नड्डा सहित हजारों की संख्या में साधु संत एवं आम नागरिक मौजूद रहे।
















सबसे ज्यादा पड़ गई