नवादा :नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद /कुमार विश्वास

मद्य निषेध महा अभियान को व्यापक जन जागरूकता के लिए आज हरिशचंद्र स्टेडियम में प्रशासन वर्सेस पब्लिक के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

डीएम यशपाल मीणा ने स्वयं फुटबॉल मैच खेलते हुए अपनी टीम का नेतृत्व किया और दो गोल करते हुए पब्लिक टीम को पराजित किए। यह फ्रेंडली मैच था। मद्य निषेध को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिला अधिकारी के द्वारा सभी खिलाड़ियों और आम जनता को मद्य निषेध के लिए संकल्प भी दिलाई गई।वहीं
राज्य स्तरीय बालिकाओं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता आरा में आयोजित हुई थी ,जिसमें नवादा जिला ने जीत दर्ज की और विजयी कप प्राप्त की। आज जिलाधिकारी कप्तान के साथ टीम खिलाड़ियों को सम्मानित किए। जिलाधिकारी हरिशचंद्र स्टेडियम में आम जनता से फीडबैक प्राप्त किया कि इस स्टेडियम को विकास के लिए और क्या-क्या किया जा सकता है।









सबसे ज्यादा पड़ गई