किशनगंज :बिजली विभाग द्वारा पोठिया प्रखंड में चलाया गया छापेमारी अभियान

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पोठिया अन्तर्गत प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत व गावों में बिजली विभाग के दल ने सहायक विधुत अभियंता ठाकुरगंज मुकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया।जिसके तहत टोका फंसा कर बिजली चोरी करते हुए 11 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया,जिसे लेकर कनीय विधुत अभियंता पोठिया बृजनंदन सिंह द्वारा उपरोक्त 11 व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी करने को लेकर पहाड़कट्टा थाना में प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दिया है।

वहीं थाना आरिज एहकाम ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है।टोका लगाकर बिजली चोरी करने को लेकर इकरामूल हक,मो0 अनिसुर रहमान,अखलिया खातून,धर्म लाल यादव,दाल कुआं यादव,मो0 सलाउद्दीन,उमेदा खातून,जहांगीर आलम,रफीउज्जमा,परवेज आलम,मो0 सेरुल पर भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत थाना प्राथमिक दर्ज किया गया है।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सहायक विधुत अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी करने के वजह से सरकार को डेढ़ लाख रुपये का राजस्व घाटा हुआ है।जिसके तहत चोरी कर बिजली उपयोग करने के खिलाफ 11 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया है।

सहायक विधुत अभियंता मुकेश कुमार ने एक हजार से अधिक बिजली बिल बकाएदारों को लेकर शक्त लहिजे में कहा कि इन लोगों का बिना समय दिए कनेक्शन काट दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए कार्यालय नहीं आना पड़े,इसके लिए घर पर ही भुगतान करने का प्रावधान किया गया है।इसके साथ साथ ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा है।इसके बावजूद कुछ उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग द्वारा एक विशेष दल का गठन किया गया है।














सबसे ज्यादा पड़ गई