किशनगंज/बहादुरगंज/देवाशीष चटर्जी
सैकड़ों लीटर शराब किया गया नष्ट
शराब बरामदगी एव शराब के धंधेबाजों की धर पकड़ के लिए एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर बहादुरगंज थाने की पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है। मंगलवार को पूर्णिया से मंगवाए गए डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह एव उनकी टीम ने थाना क्षेत्र के भोपला आदिवासी टोला, नटवापारा आदिवासीटोला,गोपालपुर आदिवासी टोला में छापामारी अभियान चलाकर लगभग 600 लीटर चुलाई शराब निर्माण में प्रयोग होने वाले जावा गुर को विनिष्ट किया गया एवम 5लीटर देशी शराब मंगल सोरेन पिता स्व सोपोल सोरेन भोपला निवासी के घर से बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि मौके से आरोपी भाग निकला एवम पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।जल्द ही आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा।उन्होंने यह भी कहा कि बहादुरगंज पुलिस के माध्यम से लगातार शराबबंदी अभियान के संदर्भ में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि लोग शराब के नशे से दूर हो सके एवम एक स्वच्छ समाज के निर्माण में सरकार की मदद कर सके।