लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा ।कटाव से ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

पिछले आठ दिनों से प्रखंड क्षेत्र एवं नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली कनकई,गोड़िया,रेतुआ नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे तटवर्ती गांवो के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है।

लगातार बारिश के बाद से नदियों का जलस्तर बढ़ने से कही नीचले इलाकों में पानी भरा है तो कही नदियों का कटाव गांवो की तरफ लगातार जारी है।

प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गॉवों बभनगॉवा,हवाकोल,सुहिया,कालपीर,हरहरिया,भोरहा टोला के समीप मंगलवार को गोडिया,कनकई एवं रेतुआ नदी के धार से कटाव होने से लोग ड़रे सहमे हुये है। नदी के धार से हो रही कटाव स्थल पर मौके से पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय कुमार साह एवं हवाकोल पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद मंडल ने प्रशासन को अवगत कराया कि समय रहते कटाव को नही रोका गया तो दो वर्ष पूर्व भी दर्जनों परिवार के घर को नदीं की गर्भ में ले लिया था। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जल्द नदी के कटाव को रोकने का प्रयत्न करें।

वही पिछले करीब दो दिनों से रेतुआ नदी का कटान झेल रहे चिल्हनियॉ पंचायत केसुहिया,बभनगॉवा,देवरी व हवाकोल पंचायत के हवाकोल गांव के लोग अपने आशियाने को छोड़ पलायन करने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा जल्द कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो ऋषिदेव टोला,हवाकोल आदि गांवों का भविष्य बचा पाना किसी चुनौती से कम नही होगा।

लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा ।कटाव से ग्रामीण परेशान