आतंकी हमलों पर मौनी बाबा कुछ नहीं बोलते थे ,मोदी सरकार में हमला हुआ तो पाकिस्तान में घुस कर लिया गया बदला -अमित शाह 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


2023 में प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाने का श्री शाह ने किया दावा 


जयपुर /एजेंसी 

राजस्थान दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जयपुर में भाजपा के जन प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आपका आह्वान करने आया हूं कि राजस्थान की इस निकम्मी व भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत  सरकार को जड़ समेत उखाड़ फेंकें और यहां भाजपा की सरकार बनाएं.’ शाह ने कहा, ‘2023 में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है. दो तिहाई बहुमत के साथ यहां भाजपा की सरकार बनेगी।’

श्री शाह ने अपने संबोधन के दौरान राजस्थान के वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि पूरे देश में जब मुगल शासन आग की तरह फैल रहा था, तब उसे चुनौती देने का काम वीर महाराणा प्रताप ने ही किया था। इसी धरती के सपूत राठौर ने सालों-साल एक ही घोड़े पर बैठ कर मेवाड़ को बचाया।






श्री शाह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 7 साल के अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के अनेकों कार्य किया है। लेकिन 10 साल तक मनमोहन और सोनिया की सरकार चलती थी तो कई हमले हुए लेकिन मौनी बाबा कुछ नहीं बोलते थे। लेकिन जब मोदी सरकार के दौरान हमला हुआ तो 10 दिन में बदला लेने का काम पाकिस्तान के अंदर घुस कर किया।

श्री शाह ने कहा पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की व्याख्या ही बदल गई है।लॉ एंड ऑर्डर का मतलब होता है- ‘कानून और व्यवस्था’गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है- ‘लो और ऑर्डर करो’राजस्थान की गहलोत सरकार पूरी भ्रष्ट सरकार है ।राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा राजस्थान में लूट के मामलों में 40% की वृद्धि हुई है।

अपहरण के मामलों में 25% की वृद्धि हुई है।बलात्कार के मामलों में 21% की वृद्धि हुई है।बच्चियों के बलात्कार के मामलों में 42% की वृद्धि हुई है।ढेर सारे पुजारियों की हत्या हुई, मंदिरों में चोरियां हुई है।इससे पहले जयपुर पहुंचने पर श्री शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




आतंकी हमलों पर मौनी बाबा कुछ नहीं बोलते थे ,मोदी सरकार में हमला हुआ तो पाकिस्तान में घुस कर लिया गया बदला -अमित शाह