देश /एजेंसी
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के तत्वावधान में काम करने वाली शीर्ष तस्करी विरोधी आसूचना और जांच एजेंसी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के द्वारा 64वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया ।समारोह की शुरुआत केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी के द्वारा अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में संयुक्त रूप से की गई।
श्रीमती निर्मला सीतारमण ने डीआरआई और उसके अधिकारियों को विशेषकर महामारी के दौरान उनके कार्य निष्पादन और सराहनीय सेवाओं के लिए बधाई दी। वित्त मंत्री ने आसन्न संकटों के बावजूद अथक प्रयास करने के लिए डीआरआई के लगभग 800 अधिकारियों की मजबूत ताकत की सराहना की तथा महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले डीआरआई के बहादुर जांबाज़ों के प्रति आदर और संवेदनाएं व्यक्त की।
वित्त मंत्री ने कहा कि ये अधिकारी भले ही जनता की नजरों में ज्यादा न आते हों, लेकिन वे अग्रिम मोर्चे पर डटे रक्षा बलों जैसा ही व्यवहार करते हैं और देश की आर्थिक सीमाओं की सुरक्षा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। हाल ही में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ,सोना,चंदन की लकड़ी, हाथी दांत, सिगरेट आदि की तस्करी के प्रयासों का डीआरआई द्वारा पता लगाए जाने की वित्त मंत्री ने सराहना की। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि इस तरह की प्रवर्तन कार्रवाइयों के माध्यम से ऐसे संदेश जाने चाहिए कि तस्करी के ऐसे सभी दुस्साहसी प्रयासों को सिर उठाते ही कुचल दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि कानून प्रवर्तन और खुफिया जानकारी जुटाने वाली एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और कार्रवाई करने योग्य खुफिया जानकारी साझा करना देश की सीमाओं की अधिक कुशलता से रक्षा करने की दिशा में एक बेहतरीन तरीका है। श्रीमती सीतारमण ने डीआरआई को दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी वस्तुओं पर रोक लगाने के साथ-साथ हमारे देश में जहरीले कचरे की डंपिंग को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री चौधरी ने अपने संबोधन में डीआरआई के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। श्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने तस्करों और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई के माध्यम से ख्याति बटोरी है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण और देश की आर्थिक सीमाओं की सुरक्षा में डीआरआई द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।
राजस्व सचिव श्री तरुण बजाज ने अपने संबोधन में डीआरआई को उसके 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीआरआई द्वारा दर्ज मामलों का मूल्यांकन केवल आर्थिक संदर्भों से नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि डीआरआई आर्थिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की हिफाजत में योगदान दे रहा है।सीबीआईसी के अध्यक्ष श्री विवेक जौहरी ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि डीआरआई के कार्य आचारनीति और परिणाम आश्चर्यजनक हैं।श्री जौहरी ने कहा कि एनडीपीएस, प्राचीन वस्तुओं, वन्य जीवों आदि की तस्करी को रोकने के लिए डीआरआई की ओर से किए जाने वाले कार्यों के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रभावों की गणना ही नहीं की जा सकती। सदस्य (जांच) सीबीआईसी श्री बालेश कुमार ने डीआरआई की प्रशंसा करते हुए तस्करी विरोधी गतिविधियों,राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकने वाले प्रसार संबंधी उच्च-प्रौद्योगिकी उपकरण सहित प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती और देश भर में सीमा शुल्क चोरी के खिलाफ दृढ़तापूर्वक, समय पर और प्रभावी कार्रवाई के लिए डीआरआई की प्रशंसा की।
इस समारोह में सीबीआईसी के पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों, डीआरआई के पूर्व-महानिदेशकों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया और एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण भी किया गया, जिससे इस कार्यक्रम में डीआरआई, सीबीआईसी, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों तथा दुनिया भर से भारत सरकार के अन्य अधिकारियों सहित जुड़े सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही ।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने “भारत में तस्करी रिपोर्ट 2020-21” जारी की, जो सोने, मादक पदार्थों और नशीले पदार्थों, वन्यजीवों आदि की तस्करी, वाणिज्यिक धोखाधड़ी और अंतर्राष्ट्रीय प्रवर्तन परिचालनों और सहयोग जैसे विषयों पर संगठित परिपाटियों का विश्लेषण करती है। प्रधान महानिदेशक, डीआरआई, श्री आलोक तिवारी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और पिछले वित्तीय वर्ष में डीआरआई के कार्य निष्पादन पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर, डीआरआई ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 2021’तत्कालीन भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के 1963 बैच के अधिकारी श्री बी के अग्रवाल को उनकी विशिष्ट और समर्पित सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
स्थापना दिवस समारोह के बाद 7वीं क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रवर्तन बैठक (आरसीईएम) भी आयोजित की गई। यह बैठक साझेदार सीमा शुल्क संगठनों और विश्व सीमा शुल्क संगठन, इंटरपोल, मादक पदार्थ और अपराध मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) और रीजनल इंटेलिजेंस लीजेन ऑफ – एशिया पैसिफिक (आरआईएलओ एपी) जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों को प्रभावी रूप से साथ जोड़ने के लिए की गई । आरसीईएम में छह देशों के प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित हुए और 10 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया।वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रधान अतिरिक्त महानिदेशक, डीआरआई (मुख्यालय), नई दिल्ली,श्री अभय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर परसचिव, राजस्व, श्री तरुण बजाज, अध्यक्ष,सीबीआईसीश्री विवेक जौहरी और सदस्य (जांच)सीबीआईसी श्री बालेश कुमार भी प्रधान महानिदेशक, डीआरआई, श्री आलोक तिवारी के साथ उपस्थित थे।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- कुत्ता काटने के मामलों में तय चिकित्सकीय प्रोटोकॉल के तहत इलाज, पर्याप्त एआरवी उपलब्धकिशनगंज/प्रतिनिधि कुत्ता काटने की घटनाएँ केवल सामान्य चोट नहीं, बल्कि एक घातक और लगभग असाध्य वायरल रोग – रेबीज का सीधा खतरा होती हैं। रेबीज ऐसा संक्रमण है, जिसमें लक्षण प्रकट हो जाने के … Read more
- पुलिस–जनता के बीच बेहतर समन्वय पर जोर, टेढ़ागाछ थाने में एसपी के निर्देश पर हुई अहम बैठककिशनगंज /विजय कुमार साह किशनगंज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम … Read more
- कुवाड़ी खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल, पांचगाछी टीम ने 6 विकेट से जीतकर जीता खिताबकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को बेहद रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस व सोशल मीडिया की पहल से भटका बच्चा परिजनों से मिला, 16 दिन बाद लौटी परिवार की खुशियाँकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ पुलिस के सराहनीय प्रयास और सोशल मीडिया पर चली खबर के सकारात्मक असर से एक भटका हुआ बच्चा आखिरकार अपने परिजनों से मिल गया। बच्चे के परिजनों से मिलते … Read more
- स्वामी विवेकानंद जैसा बने आज की युवा पीढ़ी : प्रदेश मंत्रीविवेकानंद जयंती पर छात्र संवाद का हुआ आयोजन , क्विज प्रतियोगिता के 40 से अधिक विजेता हुए पुरस्कृत किशनगंज /प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती … Read more
- मारवाड़ी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह,स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि की गई अर्पितविकसित भारत के लिए आगे आएं युवा स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ … Read more
- निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, घुस लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तारबिहार में नजगरानी विभाग द्वारा आए दिन घूसखोर कर्मचारियों के खुलाफ कारवाई की जा रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्यरत राजस्व कर्मचारी लगातार निगरानी के हत्थे चढ़ रहे है ।विभाग ने … Read more
- शहरी जलापूर्ति योजना में राशि की बंदरबांट का आरोप, बीजेपी जिला महामंत्री कौशल झा ने पत्र लिख कर की कारवाई की मांगकिशनगंज/प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी किशनगंज जिला महामंत्री कौशल झा ने शहरी जलापूर्ति योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता को लेकर मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,मंत्री नगर एवं आवास विभाग,जिला पदाधिकारी किशनगंज के साथ साथ कार्यपालक … Read more
- ठाकुरगंज में भाजपा ने मनाया सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, हरगौरी मंदिर में हुआ विशेष पूजनठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह भारतीय जनता पार्टी ठाकुरगंज इकाई की ओर से प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर परिसर में विशेष पूजन-अर्चन कर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ … Read more
- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया उपवासकिशनगंज /प्रतिनिधि रविवार को कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किशनगंज में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत गाँधी घाट मे जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू* की अध्यक्षता एक दिवसीय सामूहिक उपवास सह प्रतीकात्मक विरोध … Read more
- जिला पदाधिकारी ने अलग अलग पंचायतों का किया भ्रमण,संचालित योजनाओं का किया निरीक्षणअररिया/बिपुल विश्वास जिला पदाधिकारी विनोद दूहन द्वारा जिला अंतर्गत फारबिसगंज एवं अररिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम … Read more
- विकास व सुरक्षा को लेकर व्यापारियों की अहम बैठक, प्रशासन से ठोस पहल की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं सबसे बड़े बाजार फुलबड़िया में रविवार को स्थानीय व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाजार की बदहाल स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई … Read more
- ऐतिहासिक खगड़ा मेला का कल होगा उद्घाटन,मेले का इतिहास है पुरानाब्रिटिश काल से लगता आ रहा है खगड़ा मेला देश के कई कोनों सहित नेपाल , बंगाल से भी आते थे लोग मेले में झूले ,खिलौने, बर्तन आदि की दुकान होती है आकर्षण का … Read more
- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पदभार संभाला…कहा संगठित गिरोह को तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रहेगा।किशनगंज/प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पब्लिक फ्रेंडली आम लोगों के लिए पुलिस सरल हो।पूरी टीम आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले,ये प्रयास रहेगा।योगदान देने बाद एसपी … Read more
- पोठिया में किसान पंजीकरण अभियान तेज, पहले शिविर में 6000 किसानों का रजिस्ट्रेशनकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान तेजी से चल रहा है। रविवार को 22 पंचायतों में कुल 759 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ।6 जनवरी से 11 जनवरी तक चले पहले विशेष शिविर में … Read more
- ठंड में उम्मीद की गर्माहट, रेड क्रॉस के कंबल वितरण से खिले गरीबों के चेहरेसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीब लोगों के लिए राहत की पहल की है। इस दौरान जिला पदाधिकारी सह इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष … Read more
- किशनगंज:आरोपित शिक्षक की स्कूल में वापसी पर भड़का ग्रामीणों का गुस्साकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय सोरोगोड़ा में आरोपित शिक्षक की दोबारा ज्वाइनिंग के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। रविवार को जैसे ही शिक्षक विद्यालय पहुंचा, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते … Read more
- चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता में आठ खिलाड़ी पुरस्कृतकिशनगंज /प्रतिनिधि स्थानीय चेस क्रॉप्स अकादमी के सौजन्य से तथा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को खेलभवन-सह-व्यायामशाला में 15 वर्ष से कम आयु के बालक- बालिकाओं … Read more
- BiharCrime: अररिया में ATM मशीन से 18 लाख 85 हजार ले उड़े चोर,Cctv में घटना हुई कैद,जांच में जुटी पुलिस,देखे विडियोएटीएम में 18 लाख,85 हजार रुपये चोरी मामले में इंजीनियर व पुलिस ने किया जांच अररिया/अरुण कुमार अररिया जिले में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां अज्ञात चोर के द्वारा ATM मशीन से … Read more
News Lemonchoose वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान, संस्थान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे वॉट्सएप :9431267283





























