देश /एजेंसी
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के तत्वावधान में काम करने वाली शीर्ष तस्करी विरोधी आसूचना और जांच एजेंसी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के द्वारा 64वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया ।समारोह की शुरुआत केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी के द्वारा अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में संयुक्त रूप से की गई।
श्रीमती निर्मला सीतारमण ने डीआरआई और उसके अधिकारियों को विशेषकर महामारी के दौरान उनके कार्य निष्पादन और सराहनीय सेवाओं के लिए बधाई दी। वित्त मंत्री ने आसन्न संकटों के बावजूद अथक प्रयास करने के लिए डीआरआई के लगभग 800 अधिकारियों की मजबूत ताकत की सराहना की तथा महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले डीआरआई के बहादुर जांबाज़ों के प्रति आदर और संवेदनाएं व्यक्त की।
वित्त मंत्री ने कहा कि ये अधिकारी भले ही जनता की नजरों में ज्यादा न आते हों, लेकिन वे अग्रिम मोर्चे पर डटे रक्षा बलों जैसा ही व्यवहार करते हैं और देश की आर्थिक सीमाओं की सुरक्षा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। हाल ही में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ,सोना,चंदन की लकड़ी, हाथी दांत, सिगरेट आदि की तस्करी के प्रयासों का डीआरआई द्वारा पता लगाए जाने की वित्त मंत्री ने सराहना की। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि इस तरह की प्रवर्तन कार्रवाइयों के माध्यम से ऐसे संदेश जाने चाहिए कि तस्करी के ऐसे सभी दुस्साहसी प्रयासों को सिर उठाते ही कुचल दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि कानून प्रवर्तन और खुफिया जानकारी जुटाने वाली एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और कार्रवाई करने योग्य खुफिया जानकारी साझा करना देश की सीमाओं की अधिक कुशलता से रक्षा करने की दिशा में एक बेहतरीन तरीका है। श्रीमती सीतारमण ने डीआरआई को दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकी वस्तुओं पर रोक लगाने के साथ-साथ हमारे देश में जहरीले कचरे की डंपिंग को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री चौधरी ने अपने संबोधन में डीआरआई के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। श्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने तस्करों और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई के माध्यम से ख्याति बटोरी है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण और देश की आर्थिक सीमाओं की सुरक्षा में डीआरआई द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।
राजस्व सचिव श्री तरुण बजाज ने अपने संबोधन में डीआरआई को उसके 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीआरआई द्वारा दर्ज मामलों का मूल्यांकन केवल आर्थिक संदर्भों से नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि डीआरआई आर्थिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की हिफाजत में योगदान दे रहा है।सीबीआईसी के अध्यक्ष श्री विवेक जौहरी ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि डीआरआई के कार्य आचारनीति और परिणाम आश्चर्यजनक हैं।श्री जौहरी ने कहा कि एनडीपीएस, प्राचीन वस्तुओं, वन्य जीवों आदि की तस्करी को रोकने के लिए डीआरआई की ओर से किए जाने वाले कार्यों के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रभावों की गणना ही नहीं की जा सकती। सदस्य (जांच) सीबीआईसी श्री बालेश कुमार ने डीआरआई की प्रशंसा करते हुए तस्करी विरोधी गतिविधियों,राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकने वाले प्रसार संबंधी उच्च-प्रौद्योगिकी उपकरण सहित प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती और देश भर में सीमा शुल्क चोरी के खिलाफ दृढ़तापूर्वक, समय पर और प्रभावी कार्रवाई के लिए डीआरआई की प्रशंसा की।
इस समारोह में सीबीआईसी के पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों, डीआरआई के पूर्व-महानिदेशकों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया और एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण भी किया गया, जिससे इस कार्यक्रम में डीआरआई, सीबीआईसी, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों तथा दुनिया भर से भारत सरकार के अन्य अधिकारियों सहित जुड़े सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही ।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने “भारत में तस्करी रिपोर्ट 2020-21” जारी की, जो सोने, मादक पदार्थों और नशीले पदार्थों, वन्यजीवों आदि की तस्करी, वाणिज्यिक धोखाधड़ी और अंतर्राष्ट्रीय प्रवर्तन परिचालनों और सहयोग जैसे विषयों पर संगठित परिपाटियों का विश्लेषण करती है। प्रधान महानिदेशक, डीआरआई, श्री आलोक तिवारी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और पिछले वित्तीय वर्ष में डीआरआई के कार्य निष्पादन पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर, डीआरआई ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 2021’तत्कालीन भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के 1963 बैच के अधिकारी श्री बी के अग्रवाल को उनकी विशिष्ट और समर्पित सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
स्थापना दिवस समारोह के बाद 7वीं क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रवर्तन बैठक (आरसीईएम) भी आयोजित की गई। यह बैठक साझेदार सीमा शुल्क संगठनों और विश्व सीमा शुल्क संगठन, इंटरपोल, मादक पदार्थ और अपराध मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) और रीजनल इंटेलिजेंस लीजेन ऑफ – एशिया पैसिफिक (आरआईएलओ एपी) जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों को प्रभावी रूप से साथ जोड़ने के लिए की गई । आरसीईएम में छह देशों के प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित हुए और 10 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया।वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रधान अतिरिक्त महानिदेशक, डीआरआई (मुख्यालय), नई दिल्ली,श्री अभय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर परसचिव, राजस्व, श्री तरुण बजाज, अध्यक्ष,सीबीआईसीश्री विवेक जौहरी और सदस्य (जांच)सीबीआईसी श्री बालेश कुमार भी प्रधान महानिदेशक, डीआरआई, श्री आलोक तिवारी के साथ उपस्थित थे।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में “मन की बात” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित तमाम बड़े नेता रहे मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण कार्यक्रम रविवार को पटना के कैलाशपति मिश्र मण्डल के अंतर्गत बूथ नं 393 स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया ।जहा … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल में झटका,कई नेताओं ने थामा राजद का दामनपटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ा झटका लगा है।मालूम हो कि AIMIM के विधानसभा टिकट के ठाकुरगंज से दावेदार मुफ्ती अतहर जावेद, कोचाधामन से दावेदार सह AIMIM प्रखंड अध्यक्ष मुखिया जफर असलम, … Read more
- टेढ़ागाछ में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षणटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार … Read more
- नहाए खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,भक्ति गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, छठ व्रतियों ने लगाई आस्था की डुबकीलोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया है । छठ पूजा को लेकर किशनगंज जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि आज छठ व्रतियों ने … Read more
- छठ महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल, नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व ,कल से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रतसंवाददाता:रणविजय छठ महापर्व की तैयारियां अपने चरम पर है आज छठ महापर्व का प्रथम दिन है और आज अहले सुबह छठ व्रती नदियों में जाकर सबसे पहले स्नान किया फिर भगवान सूर्यदेव को जल … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर जुमलेबाजी करने का लगाया आरोप,महागठबंधन को बताया कौरवों की सेनाबिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राजद नेता लालू यादव के ऊपर तीखा हमला किया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को जुमला बाज बताते हुए कहा कि लालू यादव जुमेलबाजी कर … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 26 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा … Read more
- “ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं”,मैं पप्पू यादव हूंकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार प्रो … Read more
- एसएसबी एवं राहत संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह पर चलाया गया जागरूकता अभियानगलगलिया/दिलशाद एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडंगा एवं गैर सरकार संस्था राहत , किशनगंज के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। … Read more
- ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा, मतदाताओं से की बातचीतठाकुरगंज (किशनगंज) प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्दिकर ने शनिवार … Read more
- किशनगंज:पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार कांड संख्या 124/25 , 122/25 के आरोपी मोहम्मद कुर्बान उर्फ अगवा फ़ुलवासा थाना पहाड़कट्टा निवासी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर कुमार ने … Read more
- किशनगंज:मवेशी लूट मामले में नामजद आरोपी मंजर को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने मवेशी लूट के मामले में नामजद आरोपी मंजर को शुक्रवार की रात्रि को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसपी सागर कुमार ने की है।शुक्रवार रात … Read more
- ‘छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभान अल्लाह’”खगड़िया में अमित शाह ने कहा 100 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली,लालू राबड़ी की सरकार आई तो बिहार में आयेगा जंगल राज डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया में राजग गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ भरी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा । नागरिकों को संबोधित करते … Read more
- किशनगंज के दिव्यांशु बने राज्य शतरंज चैंपियन, जिले का नाम किया रोशन,बधाई देने वालो का लगा तांतामोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 68 … Read more
- महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बदमाश हुए फरारकिशनगंज/प्रतिनिधि राह चल रही एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना मामला प्रकाश मे आया है। घटना शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चेन … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव: निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर की जा रही है तैयारीमतदान केंद्रों का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन जिले के अलग अलग चेकपोस्ट पर चलाया जा रहा है वाहन जांच अब तक 49 लाख 21 हजार 870 रुपए किए गए जप्त61 पर सीसीए,4042 … Read more
- छठ मैया के गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल,एसडीएम – एसडीपीओ ने छठ घाटों में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारम्भ होने वाला है।छठ मैया के गीतों से हर तरफ माहौल भक्तिमय हो उठा है।बाजार में जहां रौनक देखी जा रही है ।वही छठ घाटों पर … Read more
- नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,साफ सफाई को लेकर दिए जरूरी निर्देशसंवाददाता/ किशनगंज लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार को नहाए खाय के साथ शुरू हो रहा है जिसे लेकर किशनगंज जिले में जोर शोर से तैयारी चल रहे है ।छठ घाटों पर रंग … Read more
- समस्तीपुर में बोले पीएम मोदी…RJD के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को कर दिया बर्बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से बिहार विधान सभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया।इस दौरान उन्होंने राजद कांग्रेस पर चुन चुन कर हमला बोलते हुए महागठबंधन … Read more
News Lemonchoose वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान, संस्थान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे वॉट्सएप :9431267283





























