Search
Close this search box.

किशनगंज : कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत,तीन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मालूम हो कि  ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है ,जबकि तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं।जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा एनएच 327-ई चोपड़ा बुखारी के नजदीक हुआ है। जहां पर पहले से सड़क किनारे खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार से आ रही कार टकरा गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं स्थानीय लोगों ने घायल तीन कार सवार को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है।बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग सहरसा के रहने वाले हैं और बहादुरगंज से घर लौट रहे थे।इस हादसा के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।











किशनगंज : कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत,तीन घायल

× How can I help you?