किशनगंज :विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित एतिहासिक स्थल बेणुगढ़ के प्रागंण में विधान पार्षद सह एमजीएम कालेज निर्देशक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखंड के जिला परिषद सदस्यों से लेकर सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच, समिति, वार्ड सदस्य, ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर कर पंचायत के सर्वांगीण विकास पर बल देना होगा और जनता से जनसंपर्क कर जनता के समस्याओं का समाधान करना होगा ।

जिससे प्रखंड एवं जिला का विकास संभव होगा।सभी को पहले स्वास्थ्य एवं स्वच्छ रहकर जनता को भी स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रखना है। डॉ जायसवाल ने कहा जनता को नल जल योजना, नली गली योजना से लेकर सभी 17 योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पहूँचाना है।हमारा सहयोग सदैव आपलोगों को मिलेगा।इस मौके पर उन्होंने सभी पंचायतों से आए सभी जनप्रतिनिधियों को बारी बारी से माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।इस मौके पर जिला परिषद मुखिया, सरपंच , समिति, वार्ड सदस्य उपस्थित हुए।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई