नवादा /रामजी प्रसाद
नवादा सदर अस्पताल में बुधवार को विश्व एड्स और डायबिटीज दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने सभी लोगों से सरकार द्वारा दिए निर्देश का अनुपालन करने का सुझाव दिया ।
सिविल सर्जन ने कहा कि लोगो में जन जागरूकता लाकर महामारी से बचाव किया जा सकता है।उन्होने शहर से लेकर गांव तक जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया और कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि एड्स को जड़ से उखाड़ फेंकना है जो तभी संभव है जब लोग जागरूक हो और सुरक्षित यौन संबंध को अपनाए। उन्होंने लोगो को एड्स से बचाव की जानकारी भी दी ।
उन्होंने जनजागृति पैदा करने की स्वास्थ्य कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया ।मौके पर कम्युनिकेबल डिजीज विभाग के प्रभारियों डॉ अशोक कुमार और डॉक्टर देवी सिंह भी उपस्थित रहे।






























