कैमूर :अधौरा प्रखंड के पंचायत चुनाव मे दिखी परिवर्तन की लहर, मुखिया पद पर 11 मे से 10 नए चेहरो ने लहराया परचम, एक मुखिया अपनी सीट बचाने मे रहे कामयाब

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के अधौरा प्रखंड मे भी पंचायती चुनाव मे दिखी परिवर्तन की लहर मुखिया पद पर 11 मे 10 नए चेहरे लहराए परचम तो वही एक मुखिया अपनी सीट बचाने मे रहे कामयाब अधौरा प्रखंड के 11 पंचायत का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतगणना पूरा कर लिया गया . कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हुआ जिसमें सबसे ज्यादा मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए लोगों की जिज्ञासा देखी गई. बताते चलें कि कैमूर जिले मे नौ चरण का मतदान हो चुका है जिसके परिणाम भी आ चुके हैं जिसमें 75% नए चेहरे चुनाव जीते हैं इससे साफ स्पष्ट होता है कि इस बार पंचायती चुनाव में परिवर्तन की लहर देखने को मिली बहुत से लोग इस लहर में अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए .






जिसमे अधौरा जिलापार्षद भाग 3 से राजकुमार सिंह को 8739 वोट मिले जबकी नगीना उराव को 7593 मत प्राप्त हुआ .

मुखिया पद से किस पँचायत से कौन जीता

दिघार – भोला नाथ सिंह को 1399 वोट मिले
जमुनीनार –  पिगंला देवी को 687 वोट मिले
बड़ावनकला – गुलावी देवी 838 वोट
कोल्हुआ – राजवंश सिंह 1325 वोट
अधौरा – गौरी शंकर सिंह 628 वोट
डुमराँवा – राजवन्ती देवी 565 वोट
बभनिकला – भगवान सिंह 641 वोट
चैनपुरा – धनंजय कुमार 763 वोट
आथन – कौशल्या देवी 1534 वोट
सड़की – देवलाल सिंह 507 वोट
सरोदाग – बुधनी देवी 754 वोट मिले






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई