किशनगंज :सिविल सर्जन डॉक्टर श्री नंदन को दी गई भावविहीन विदाई

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

सिविल सर्जन डॉक्टर श्री नंदन को बुधवार को भावविहीन विदाई दी गई।सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम ने कहा कि इस उम्र में भी कोरोना संक्रमण के दोनों लहर में हर जगह पर मौजूद दिखे, यह प्रेरणा स्रोत है उनके कार्यकाल में सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट , शिशु वार्ड ,नव निर्मित लेबर रूम , अल्ट्रासाउंड, सिटी सकैन, आदि बहुत सारी सुविधाएं किशनगंज वासियों को मिला ,वही ए सी एम ओ डॉ सुरेश प्रशाद ने कहा कि 67 साल की उम्र में काम के प्रति इतनी कर्मठता असाधारण सी लगती है।






समारोह में भावुक हो सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने कहा कि हमने सिर्फ एक काम किया है। अधिकारी और कर्मियों के बीच की दूरियों को कम किया। सफलता का श्रेय हमारी पूरी टीम को जाता है। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उनके द्वारासंक्रमण काल में किए गए कार्यों की सराहना किये । चिकित्सकों ने कहा कि सिविल सर्जन शाहब ने ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत कर नए आयाम स्थापित किए।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई