बिहार :नवादा में नवविवाहिता और छात्रा के साथ छेड़छाड़, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा में नवविवाहिता और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है.छात्रा के साथ ग्राम सेवक ने छेड़छाड़ की तो वहीं नवविवाहिता के साथ उसके ही चचेरे भतीजे ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिले में मनचलों के हौसले बुलंद हैं. जिले के दो जगहों पर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले में पड़ित के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है. थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पहली घटना सिरदला थाना क्षेत्र की है जहां एक नवविवाहिता के साथ छेड़खानी करने का आरोप उसके ही चचेरे भतीजे पर लगा है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी, तभी से आरोपी कभी मोबाइल से तो कभी इधर-उधर आने-जाने में परेशान करने लगा.जब जानकारी हुई तो आरोपी के पिता से शिकायत की गई इसके बाद सभी परिवार मिलकर मारपीट करने लगा. ग्रामीणों के सहयोग से झगड़ा खत्म हुआ. पीड़त के परिजनों ने सिरदला थाना में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।






थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की छानबीन को लेकर एसआई गोविंद सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। आवेदन की सत्यता की जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी घटना काशीचक थाने की है जहां उच्च विद्यालय के सप्तम् वर्ग की छात्रा के साथ स्कूल में काम करने वाले टोला सेवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी की.

बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को जब विद्यालय खुला तो टोला सेवक अनील रजक ने छात्रों को वर्ग की सफाई के लिए कहा. पीड़ित छात्रा भी प्रधानाचार्य की कक्ष की सफाई कर रही थी तभी पीछे से आकर आरोपी टोला सेवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की
इसके बाद छात्रा ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. हो-हल्ला की आवाज सुन कुछ छात्र वहां पहुंचे तो टोला सेवक विद्यालय छोड़ कर भाग गया. उस समय विद्यालय में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं थे, जब प्रधानाचार्य विधालय पहुंचे तब टोला सेवक विद्यालय पहुंच कर पीड़िता व प्रत्यक्षदर्शी छात्र को विद्यालय समय तक स्कूल से निकलने नहीं दिया.छात्रा वापस घर आ गई तो घटना की जानकारी अपने मां को दी. घटना ग्रामीणों को मालूम हुआ तो स्थानीय लोगों ने विद्यालय मे शोर मचाया और टोला सेवक को बर्खास्त करने की मांग की। पुलिस परिजन के शिकायत पर जांच मे जुट गई है।











बिहार :नवादा में नवविवाहिता और छात्रा के साथ छेड़छाड़, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार