पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब किया जब्त , 1 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

रविवार को विधाननगर थाना की पुलिस ने सदरगछ इलाके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। साथ इस संदर्भ में एक युवक को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम अशोक कुमार ( 20 ) है । वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिलीगुड़ी से भारी मात्रा में नकली शराब बिहार भेजी जा रही है। इसी सूचना के आधार पर विधाननगर पुलिस ने अभियान चलाते हुए सिलीगुड़ी से बिहार जा रही अनानास भड़कर एक एनएल 01एबी 7751 नंबर की ट्रक को रोककर चेकिंग की गयी। चेकिंग के क्रम में उक्त ट्रक से 375 एमएल की रॉयल स्टैग की 100 बोतल नकली शराब बरामद की गयी । इसके बाद पुलिस ने उक्त नकली शराब को जब्त करते हुए ट्रक के चालक को अपने हिरासत में ले लिया।






पुलिस के पूछताछ में उक्त गिरफ्तार युवक ने बताया कि शराब को बिहार में तस्करी के लिए ले जा रहा था । लेकिन विधाननगर पुलिस ने बिहार तस्करी से पूर्व ही दबोच लिया। जब्त नकली शराब की अनुमानित बाजार की मूल्य लाखों रुपये है । रविवार को आरोपी को बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विधाननगर पुलिस ने अभियान चलाते हुए सिलीगुड़ी से बिहार जा रही अनानास लदे हुए एक ट्रक को सदरगछ इलाके में रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त ट्रक से नकली शराब बरामद की गयी । साथ ही मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब किया जब्त , 1 गिरफ्तार