त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, टीएमसी का हुआ सूपड़ा साफ ,पीएम मोदी ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी 

त्रिपुरा में हुए नगर निकाय चुनाव की रविवार को मतगणना हुई । जिसमें BJP को प्रचंड बहुमत मिला है वही तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।बता दे कि इन चुनावों में टीएमसी ने पूरी ताकत झोंक दी थी ,बावजूद इसके नगर निकाय की एक सीट ही जितने में सफल हुई है।

वहीं 2018 तक राज्य की सत्ता पर क़ाबिज़ सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है।इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा के धलाई ज़िले के अंबासा नगरपालिका में एक वार्ड में जीत दर्ज कर अपनी शुरुआत की है. बीजेपी को कुल 15 में से 12 वार्ड मिले हैं।वहीं तृणमूल के अलावा, पहली बार निकाय चुनाव में अपनी क़िस्मत आज़माने वाले देसी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन मोथा (द इंडिजिनस प्रोग्रेसिव रीजनल अलायंस मोथा) और सीपीएम को भी एक-एक वार्ड में जीत मिली है।अगरतला नगर निगम में अब तक 51 वार्डों में से 22 वार्डों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सभी वार्डों में बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि तृणमूल कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही है।






अगरतला में मतगणना हॉल के बाहर बीजेपी समर्थक इस जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं।त्रिपुरा में अगरतला नगर निगम, 13 नगर परिषद और 6 नगर पंचायतों सहित शहरों के स्थानीय निकायों में कुल मिलाकर 334 सीटें हैं. इसके लिए राज्य के 13 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है।बीजेपी को 334 नगर निकाय की सीट में 329 सीट पर सफलता मिली है । जबकि सीपीएम 3, टीएमसी 1,Tipra को एक सीट से मिले है ।त्रिपुरा में मिले इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल है ।पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा कि त्रिपुरा के लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं।उन्होंने कहा मैं उन्हें त्रिपुरा भाजपा को स्पष्ट समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। ये आशीर्वाद हमें त्रिपुरा में प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की अधिक शक्ति प्रदान करते हैं।वहीं बंगाल बीजेपी नेता शुवेंदू अधिकारी,दिलीप घोष ,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा,गृहमंत्री श्री अमित शाह सहित अन्य नेताओ ने भी बधाई दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, टीएमसी का हुआ सूपड़ा साफ ,पीएम मोदी ने दी बधाई