कैमूर :कंपनी से काम करके घर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा घटनास्थल पर मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर चिपली गांव के पास छज्जूपुर पोखरे के समीप सुरभि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से ड्यूटी कर वापस घर आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौदते हुए निकल गया जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक थाना क्षेत्र के धनेछा गांव निवासी जगदीश्वर लाल श्रीवास्तव का पुत्र सुजीत कुमार उम्र 21 वर्ष बताया जाता है।

बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे नेशनल हाईवे पर ग्राम चिपली के पास छज्जु पोखरे के समीपअज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना के कुछ देर बाद आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो प्रशासन और उसके परिजनों को खबर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को थाने लाया जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया ।

मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा पिछले 5 दिनों से थाना क्षेत्र अंतर्गत छाँव रोड स्थित सुरभि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था ।जो पिछले 2 दिनों से घर नहीं आया था। आज सुबह उसने फोन करके बोला कि आज सुबह 8 बजे कंपनी से मैं और सोनू सर सुपरवाइजर के साथ अपने घर आऊंगा इसके बाद हम लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन देर हुई तो हम लोग का मन घबराने लगा। लेकिन तुरंत खबर मिली कि आपके बेटे की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है । मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था । दुर्घटना में मृतक के सिर में ज्यादा चोटें आई थी ।

इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद हमें स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद मैंने प्रशासन को वहां भेजा और शव को अपने कब्जे में लेकर वापस थाने ले आकर कागजी कार्यवाही पूर्ण करके भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया । धक्का मारने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया जिससे उसे पकड़ा नहीं जा सका।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











कैमूर :कंपनी से काम करके घर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा घटनास्थल पर मौत