नवादा :कैरियर गाइडेंस सेमिनार का हुआ आयोजन ,डीएम एवं आईएएस टॉपर ने छात्रों को दिया टिप्स

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद/विश्वास /रिंकु

आज नवादा शहर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक नगर भवन में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नवादा और श्री प्रवीण कुमार आईएएस टॉपर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के शुरुआत में आगत अतिथियों को बुके , शाल,मोमेंटम आदि देकर सम्मानित किया गया ।
कन्या प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय नवादा के बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। यह अति महत्वपूर्ण और उपयोगी सेमिनार था, जिसमें जिले के नगर भवन जिले के प्रतिभागियों से नगर भवन खचाखच भरा हुआ था।कार्यक्रम में जिले के उपस्थित प्रतियोगियों को आईएएस में सफलता कैसे पाएं ,इसके लिए कई टिप्स जिलाधिकारी श्री मीणा एवं प्रवीण कुमार जी के द्वारा दिया गया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि, सभी क्षेत्रों के लिए ईमानदारी सर्वोपरि है। किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी क्वालिटी के साथ और मन के साथ करें ,दिखावा नहीं करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। समय अत्यंत ही कीमती है, जिसे व्यर्थ नहीं गवाएं ।उन्होंने कहा कि नवादा के विद्यार्थियों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है उन्होंने आईएस कि अपनी तैयारी को विद्यार्थियों के साथ साझा किए।

उन्होंने कहा कि ऊंचे प्रतियोगिता से तैयारी शुरू करें तो अन्य प्रतियोगिता में कोई कठिनाई नहीं आती है, शेष परीक्षा बहुत आसान हो जाता है। इस कार्यक्रम को हर महीने करने का कंटिन्यू करने के लिए उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि आईएएस में सफलता प्राप्त करने के लिए सेलेक्टेड नोट पढ़ें।

जिले में 187 पंचायत है जिसमें से 110 में पुस्तकालय का निर्माण किया गया है,जिले में 187 पंचायत है जिसमें से 110 में पुस्तकालय का निर्माण किया गया है, शेष पंचायतों में पुस्तकालय का निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।
विद्यार्थियों को ठीक से गाइडेंस मिलने पर तैयारी आसान होती है, जिससे सफल होना सरल हो जाता है ।उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का सदुपयोग करें , अपना मोबाइल नंबर भी लोगों को विद्यार्थियों को शेयर किया, उन्होंने कहा कि तैयारी के लिए जो किताब में कमी हो तो उसको उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में प्रजातंत्र के पास सेंट्रल पुस्तकालय है जिसमें 15000 से अधिक किताबें हैं ,यह बहुत बड़ा पुस्तकालय हैं जिसको जिला प्रशासन के द्वारा पुनर्जीवित किया जा रहा है ।






उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में रहे लेकिन अपना व्यवहार विनम्र रखें लोगों से दिल से बात करें और उनकी समस्याओं को समझें और समाधान का प्रयास करें ।उन्होंने लोक सेवक के कर्तव्य को भी विस्तार से बताया। भ्रष्टाचार के निवारण बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया। आम जनता जब अपने को पब्लिक सर्वेंट मान लेगा तो भ्रष्टाचार का लेवल काफी कम होगा ।उन्होंने कहा कि जो भी समस्या प्रतिभागियों को है मोबाइल नंबर पर दें उनका भी समाधान किया जाएगा।
इस सेमिनार में श्री प्रवीण कुमार आईएएस रैंक सात प्राप्त किए हैं वे इस कार्यक्रम को देखकर काफी खुश हुए ।उन्होंने कहा कि सफलता के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। आईएएस में सफलता प्राप्त करने में उनके साथ जो भी समस्या का सामना किया उसका उन्होंने शेयर किया ।अच्छा शिक्षा के माध्यम से सभी को बेहतर ज्ञान दी जा रही है परेशान होने की बात नहीं है लेकिन अपनी तैयारी लगातार जारी रखें हार्ड वर्क कुछ नहीं होता है लगातार प्रयास करने से आसान बन जाता है।

हम लोग सुधरेंगे तो जग सुधरेगा, बेहतर तैयारी करने के लिए उन्होंने कई टिप्स दिए। मोटिवेट से सफलता मिलना आसान होता है।हम लोग सुधरेंगे तो जग सुधरेगा, बेहतर तैयारी करने के लिए उन्होंने कई टिप्स दिए। मोटिवेट से सफलता मिलना आसान होता है ।लेकिन इसका तरीका अलग अलग हो सकता है,। मोटिवेशन क्लियर रखें और लगन के साथ तैयारी कीजिएगा सफलता अवश्य मिलेगी। हार्डवर्क को सिंपल वर्क में परिश्रम के माध्यम से बदला जा सकता है ।चीटिंग नहीं करना है, ईमानदारी से अपने कार्य को करना है ।नेट के माध्यम से टूल्स से उपयोगी जानकारी दी गई है। इंटरनेट के माध्यम से दुनिया आपके हाथ में है स्मार्टफोन से आप क्वालिटी के साथ तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा से इंटरव्यू के बारे सफलता प्राप्त करने के लिए विस्तार से बताएं।


उन्होंने कहा कि सफलता के लिए नेट पर वीडियो देखे लेकिन कम देखें, उसका आकलन अच्छा से करें। ऑप्शनल पेपर के बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिल से मेहनत करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी ।अभी आप लोगों में एनर्जी की कोई कमी नहीं, लेकिन लगातार प्रयास और समय को नहीं गवाएं सफलता अवश्यशंभावी है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालें। मेहनत करेगा तो अच्छा परिणाम अवश्य आएगा, एग्जाम के पैटर्न को देखें और उसके सिलेबस को भी ठीक से समझें पूर्व में पूछे गए प्रश्नों को बार-बार पढ़ें, इसे आप का कंसेप्ट क्लियर होगा और सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी। सिंपल नोट को बार-बार पढ़ो ।उन्होंने महत्वपूर्ण किताबों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कॉमनसेंस लगा कर भी प्रश्न पत्र को हल किया जा सकता है। करंट अफेयर्स के बारे में उन्होंने विस्तार से बताएं ।एनसीईआरटी का बुक क्लास सिक्स से बारहवीं तक अवश्य पढ़ें। इसे आप का प्रारंभिक ज्ञान बेहतर होगा। यूट्यूब पर भी जाकर आईएएस की तैयारी के लिए देखा जा सकता है।का प्रारंभिक ज्ञान बेहतर होगा। यूट्यूब पर भी जाकर आईएएस की तैयारी के लिए देखा जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों का बेहतर ढंग से जवाब दिए, समस्याओं के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया और कहां की अपनी नोट को अपडेट रखें। इसके पूर्व उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा जिले के बीपीएससी एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी के बारे में उनसे फीडबैक लिया ,जो काफी सराहनीय रहा।

अल्प सूचना के बावजूद काफी प्रतिभागी नगर भवन में पहुंचे जो दिखाता है कि इनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है और गाइडलाइन सही मिले तो आगे या अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। इंटरनेट का गलत इस्तेमाल नहीं करें। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर प्रतिभागियों के द्वारा काफी प्रश्न पूछा गया आईएएस में सफलता प्राप्त करने के लिए जिसका प्रवीण कुमार ने बहुत सरल शब्दों में उपस्थित लोगों को समझाया ।

कार्यक्रम के अंत में डीपीओ जमाल मुस्तफा, शिक्षा विभाग के द्वारा सभी आगत अतिथियों का अभिनंदन किया और कहा कि यह कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण रहा ,जो एक ऐतिहासिक होगा। यह सेमिनार प्रतिभागियों को सफलता पाने में मील का पत्थर साबित होगा।इस कार्यक्रम में मुस्तकीन जिला भू अर्जन पदाधिकारी नवादा, संजय चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ , कन्हैया कुमार पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ-साथ कई अधिकारी और जिले के मीडिया बंधु उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :कैरियर गाइडेंस सेमिनार का हुआ आयोजन ,डीएम एवं आईएएस टॉपर ने छात्रों को दिया टिप्स