कैमूर:चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम में एसपी राकेश कुमार को बच्चों ने बांधा सुरक्षा कवच

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को बच्चों ने सुरक्षा कवच बांधा. बाल दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के पांचवे दिन जिला समाहरणालय में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को चाइल्डलाइन से दोस्ती का सुरक्षा कवच विद्यालय के बच्चों द्वारा बांधा गया.




इसके अलावा जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक एंजेलिका कृति,जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष साधना गुप्ता और उपस्थित सदस्यों को चाइल्डलाइन से दोस्ती का सुरक्षा कवच बच्चों द्वारा बांधकर अपने देखभाल एवं सुरक्षा की अपील की गई। पदाधिकारियों ने बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा हेतु बच्चों को भरोसा दिलाया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक अमिताभ गौतम, परामर्शी प्रतिभा कुमारी, टीम सदस्य कृष्ण कांत मिश्र, जितेंद्र कुमार,स्वयंसेवक रंजीत प्रसाद उपस्थित रहे।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















सबसे ज्यादा पड़ गई