देश : माता कूष्माण्डा एवं स्कंदमाता अपने भक्तों को सभी कठिनाइयों से दूर रखे -पीएम मोदी

SHARE:

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि में भक्तों के लिए मां कूष्मांडा और मां स्कंदमाता के आशीर्वाद की अर्चना की है और देवियों की स्तुति को साझा किया है।प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि “हम माँ कूष्मांडा से प्रार्थना करते हैं और अपने विभिन्न प्रयासों के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। बता दे की पीएम मोदी हर साल नवरात्र में 9 दिनों तक व्रत में रहते है और उनकी माता भक्ति जग प्रसिद्ध है।

“वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होने देवी स्कंदमाता से भक्तों के सभी कष्ट दूर करने की प्रार्थना करते हुए लिखा कि “नवरात्रि में देवी स्कंदमाता की उपासना की जाती है। मेरी प्रार्थना है कि मां स्कंदमाता अपने भक्तों को सभी कठिनाइयों से पार पाने की शक्ति प्रदान करें।“






सबसे ज्यादा पड़ गई