नवादा :सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतों की गिनती जारी,प्रत्याशियों की धड़कन तेज

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत रजौली प्रखंड क्षेत्र में कराई गई मतगणना के बाद आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ मतगणना करवाई जा रही है। केएलएस कालेज नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी यश पाल मीणा व एसपी डीएस सावलाराम ने संयुक्त आदेश जारी किया था। इसके तहत मतगणना स्थल के 17 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बाह्य सुरक्षा हेतु चारों ओर बैरिकेडिंग कराई गई है एवं ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।






जहां विधि व्यवस्था को संधारण करने को दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें आदेश दिया गया है कि सुबह छह बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर स्थान ग्रहण कर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करें।बता दें कि मुखिया पद के लिए पुरुष उम्मीदवार 66 व महिला उम्मीदवार 46, पंचायत समिति पद के लिए पुरुष उम्मीदवार 51 व महिला उम्मीदवार 60, सरपंच पद के लिए पुरुष उम्मीदवार 42 व महिला उम्मीदवार 26, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरुष उम्मीदवार 354 व महिला उम्मीदवार 391 व ग्राम कचहरी पंच पद के लिए पुरुष उम्मीदवार 80 व महिला उम्मीदवार 65 सभी की किस्मत ईवीएम में कैद है, जिनका नतीजा रविवार को आएगा।इसी तरह रजौली दक्षिणी से जिला परिषद पद के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 4 महिला और छह पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि रजौली उत्तरी से 4 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल मिलाकर 5 पदों के लिए 1195 उम्मीदवार उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला आज होगा ।

चुनाव प्रेक्षक जिला निर्वाचन पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक सभी निर्वाचित पदाधिकारी को मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद के संपूर्ण क्षेत्र में 6:15 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं अंतिम परिणाम की घोषणा के 4 घंटे बाद तक प्रक्रिया की धारा 144 धारा लागू रहेगी। मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संपूर्ण वरीय प्रभारी एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी काली प्रसाद महतो एवं उनके सहायता के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद शाहनवाज को जिम्मेवारी दी गई है। विधि व्यवस्थाओं के संपूर्ण प्रभार में सदर एसडीएम व एसडीपीओ रहेगे






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई