बिहार :नवादा में लूट का विरोध करने पर घर लौट रहे छात्र पर अपराधियों ने सरेआम चाकू से किया हमला,घायल अस्पताल में भर्ती

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

नवादा में बेखौफ बदमाशो ने एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिव नगर मोहल्ले में 15 की संख्या में बदमाश आए और एक युवक को घेरकर उसकी खूब पिटाई की।फिलहाल युवक चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती है। घायल स्थिति में ही उसने बताया कि वह मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी सुनील कुमार का पुत्र सौरभ कुमार है। उसने बताया कि वह पढ़ाई करके घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान 10 से 15 की संख्या में लड़कों ने उसे रोककर मोबाइल मांगा, जिसको लेकर पहले उसके द्वारा इनकार कर दिया गया। जिसके बाद सभी ने मिलकर उसकी खूब पिटाई की। बाद में सौरभ ने मोबाइल का पासवर्ड खोलकर उनको सौंप दिया, जिसपर उनमें से एक ने पूछा कि तुम्हारा घर कहां है? जैसे ही उसने पता बताया, सभी ने दोबारा मारपीट की।






इतना ही नहीं, उसपर चाकुओं से कई वार किए गए, जो कि सिर के अलावा हाथ-पैर और पीठ में भी है। पूरे प्रकरण के बाद सभी उसे अधमरे स्थिति में छोड़कर वहां से फरार हो गए।इतने सब के बाद भी युवक को किसी ने यह नहीं बताया कि उसके साथ मारपीट क्यों की गई और उसका मोबाइल क्यों मांगा जा रहा था। संवेदनहीनता इस बात की भी है कि वहां से कई लोग गुजरे, मगर किसी ने भी सौरभ की मदद नहीं की। उसी दौरान पढ़कर आ रहे एक युवक करण नामक छात्र ने आनन-फानन में उठाकर युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद परिजनों को सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे हैं। मां ने बताया है कि हमारे बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आखिर क्यों मारपीट की है इसका हमें कोई पता नहीं है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई