Search
Close this search box.

किशनगंज :बहादुरगंज प्रखंड में आयोजित विशेष कोविड टीकाकरण शिविर हुआ सफल,उत्साहित होकर लोग लगवा रहे है टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रखंड में 60 प्रतिशत आबादी लगाया जा चुका है प्रथम डोज का कोविड टीका

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

शनिवार के दिन जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में विशेष कोविड वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। बता दे कि जिला पदाधिकारी के द्वारा पूरे प्रखंड क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 10300 लोगों को कोविड वेक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था।उसी लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से शनिवार को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पूरे प्रखंड क्षेत्र में 42 जगहों पर शिविर आयोजित कर कोविड वेक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।

वहीं दूसरी ओर आशा कर्मियों एवम आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका,सहायिका एवम एलएस के माध्यम से भी गांव गांव जा-जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हुए टीकाकरण केंद्र में लाकर कोविड टिका लगवाने का कार्य किया जा रहा है।ताकि प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके एवम एक स्वछ समाज का निर्माण किया जा सके।

कोविड वेक्सीनेशन केंद्रों का जायजा लेने के लिए भी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम,फार्मासिस्ट सन्तोष झा,बीसीएम,एवम बीपीएम ने अलग अलग दौरा कर आमजनो को जागरूक करते हुए कोविड टिका लगवाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया।







प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को लग रहा की कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने महाअभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम प्रखंडवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण माह दिसम्बर तक संपन्न कराना प्रखंड प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है।

42 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन से प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत कुल 42टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन गया । जहां प्रखंड में लक्षित आबादी की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र में अबतक लगभग 3500(खबर लिखे जाने तक ) डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं।


प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आगामी दशहरा पर्व एवं पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही प्रखंड में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के साथ टेस्टिंग किया जा रहा है जिससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा।साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित किया जा रहा है ।समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं।

उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफलता का महत्व बताया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, प्रखंड स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज प्रखंड में आयोजित विशेष कोविड टीकाकरण शिविर हुआ सफल,उत्साहित होकर लोग लगवा रहे है टीका

× How can I help you?