किशनगंज :दबंगो ने खूंटे से बांधकर युवती को पीटा,जांच में जुटी पुलिस,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पुलिस से की कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने है । मालूम हो कि थाना क्षेत्र के बोहिता गांव ,मदरसा टोला की रहने वाली 19 वर्षीय युवती को खूंटे से बांध कर गांव के ही दबंगो द्वारा रात भर पिटाई कि गई, उसके बाद मरणासन्न अवस्था में उसे छोड़ दिया गया ।दरअसल युवती का चाचा जमील जो की वार्ड मेंबर भी बताया जाता है ने अपनी लड़की को भगाएं जाने के शक में युवती को इस कदर पीटा है कि शरीर पर पड़े जख्मों को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे ।पीड़ित युवती की मौसी ने बताया कि मेंबर जमील और उसके बेटो द्वारा 22 सितंबर की रात को उसे उठा कर पूरी रात पिटाई कि गई ,पीड़िता की मौसी अब इंसाफ कि मांग कर रही है ।उन्होंने कहा कि 23 तारीख को पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसका इलाज चिकित्सको के द्वारा किया जा रहा है ।






पिटाई से युवती का पूरा शरीर जख्मी है ।शरीर पर बने पिटाई के निशान खुद सारी कहानी बयान कर रहे है कि कितने बेदर्दी से युवती की पिटाई कि गई है ।पीड़ित लड़की ने बताया कि रात भर उसे खूंटे में हाथ पैर बांध कर पीटा गया ।इस दौरान वो तीन बार बेहोश हुई और उसे पानी पिलाकर होश में लाया गया और फिर पीटा गया ।पीड़िता ने जमील के साथ साथ हाफिज अजीम, शबी अनवर ,नकिम,मुकीम एवं मोसिम पर मारपीट का आरोप लगाया है और आरोपियों कि गिरफ्तारी और सजा दिए जाने की मांग कर रही है ।

घटना कि सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने पीड़ित लड़की से अस्पताल पहुंच कर मुलाकात की ।न्यूज लेमन चूस से बात करते हुए श्री आलम ने बताया कि लड़की का परिवार गरीब है वहीं आरोपी गांव के दबंग है ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । श्री आलम ने कहा कि जिस तरह की घटना दबंगो के द्वारा अंजाम दिया गया है वो माफी के काबिल नहीं है ।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मारकर लड़की के पूरे शरीर को जख्मी किया गया है वो सभ्य समाज के ऊपर कलंक है ।उन्होने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए ।उन्होने कहा कि वो पीड़ित परिवार को न्याय मिले उसके लिए जुटे हुए है और उनकी मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके । पुलिस ने पूरे मामले में थाना कांड संख्या 264/21 दर्ज कर लिया है एवं जांच कर आरोपियों के खिलाफ अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।






आज की अन्य खबरे पढ़े :






किशनगंज :दबंगो ने खूंटे से बांधकर युवती को पीटा,जांच में जुटी पुलिस,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पुलिस से की कारवाई की मांग