CrimeNews :शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, बाद में स्टेशन पर छोड़ कर हुआ फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /प्रतिनिधि 


 शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. मामले में यौन शोषण के आरोपी युवक के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी नामजद अभियुक्त बनाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही महिला थानाध्यक्ष के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मामला पिछले वर्ष दिसंबर माह का ही है लेकिन, थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के कारण युवती के द्वारा मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई, जिसके बाद न्यायालय के आदेश अनुसार महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शांति नगर मुहल्ले की निवासी एक युवती ने स्थानीय निवासी संतोष साह, पिता-संजीत साह पर आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष 5 दिसंबर को शादी का झांसा देकर संतोष उसे घर से भगा ले गया. बाद में वह उसे लेकर दिल्ली चला गया, यहां कुछ दिन रहने के बाद वह चंडीगढ़ गया. इस दौरान संतोष ने युवती का यौन शोषण किया. बाद में वह उसे वापस लेकर 15 दिसंबर को बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और वहां उसे छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद  युवती अपने घर पहुंची तथा परिजनों के साथ संतोष के घर गई लेकिन, संतोष के घर वालों ने उसकी एक न सुनी. बाद में उसने मामले में मुख्य आरोपी संतोष के साथ-साथ उनके पिता संजीत साह तथा माता गुड़िया देवी को भी नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि मामला दर्ज होने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

CrimeNews :शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, बाद में स्टेशन पर छोड़ कर हुआ फरार