नवादा से रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास
नवादा जिले के दो दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी बुरी तरह से फंस गए हैं। अदालत से गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ हो तो सभी अपनी ड्यूटी से फरार हो गए ।मामला नवादा जिले के नारदीगंज थाना कांड संख्या -67 / 21 से जुड़ा है।दारोगा रामकृपाल यादव , मदन कुमार सिंह , जमादार बड़े लाल यादव , मुंशी बाल्मिकी सिंह कुल चार पुलिस कर्मी इन दिनों फरार चल रहे हैं ।
गिरफ्तारी नहीं हो रही है तो अब इश्तेहार व कुर्की की तैयारी की जा रही है ।हालांकि इनमें दो अग्रिम जमानत पाने के लिए जिला जज की अदालत पहुंच गए हैं।
बताया गया कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के पचेया गांव के अजित कुमार उर्फ गुडू को बीते वर्ष पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान और बाद में पुलिस द्वारा उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी। रुपये , गहने आदि छीन लिए गए थे। जेल जाने के पूर्व अदालत के संज्ञान में पुलिस बर्बरता को लाया गया। तब अदालती आदेश प सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच कराया गया था। लेकिन पीड़ित की शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई। डीएम-एसपी से लेकर तमाम वरीय अधिकारियों को की गई शिकायत अनसुनी कर दी गई थी।
थाना व जिला प्रशासन के स्तर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई तो पीड़ित पक्ष इंसाफ के लिए पटना हाइकोर्ट चले गए। हाइकोर्ट का अदेिश प्राथमिकी दर्ज करने का हुआ लेकिन हाइकोर्ट के आदेश को भी पुलिस रद्दी समझ बैठी तब पीड़ित ने अधिवक्ता के माध्यम से अवमानना वाद दायर किया।
जिसके बाद प्रशासनिक सिस्टम हरकत में आया और प्राथमिकी कांड संख्या 67/21 दिनांक 13/04/21 दर्ज की हाइकोर्ट के आदेश पर सीआइडी द्वारा मामले की जांच शुरू की गई।सीआइडी के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा मामले का पर्यवेक्षण किया गया ।
पर्यवेक्षण व सीआइडी इस्पेक्टर विपिन कुमार की जांच में सारी घटना का सच सामने आया। चार पुलिस पदाधिकारी लपेटे में आ गए। सीआइडी के अधिकारियों ने अजित की शिकायतों को पर्यवेक्षण व अनुसंधान में सत्य पाते हुए संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की गिरफ्तारी के लिये अदालत से वारंट प्राप्त कर लिया ।
फिलहाल , दो दारोगा रामकृपाल यादव व मदन कुमार सिंह , जमादार बड़े लाल यादव , मुंशी बाल्मिकी सिंह के खिलाफ 16 अगस्त 21 को वारंट निर्गत हुआ है। सभी फरार बताए गए हैं।
पुलिसकर्मियों ने अग्रिम जमानत की लगाई अर्जी :
पीड़ित अजित कुमार उर्फ गुड्डु की लिखित शिकायत पर भादवि की धारा 341/323/354/379/504/427 में दर्ज कांड के अभियुक्त नारदीगंज थाना के तत्कालीन प्रभारी थानाध्यक्ष राम कृपाल यादव अग्रिम जमानत का आवेदन संख्या- 1087/21 व पुलिस पदाधिकारी मदन कुमार सिंह ने भी अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 1133/21 जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में दायर किया है। दोनों जमानत आवेदन पत्र को सुनवाई के लिए तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में स्थानांरित किया गया है। जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है।
दो का तबादला हो चुका है गया जिला :
जिन चार पुलिसकर्मियों पर वारंट जारी हुआ है उसमें दारोगा रामकृपाल यादव व जमादार बड़े लाल यादव का तबादला गया जिला हो चुका है। दोनों किसी थाना में पदस्थापित हैं। वहीं मदन कुमार सिंह और बाल्मिकी सिंह नारदीगंज थाना में ही पदस्थापित हैं।
क्या था पूरा मामला :
अजित की मां 03 सितंबर 20 की सुबह धनियावां पहाड़ी मंदिर से पूजा कर अपनी नई मैजिक वाहन संख्या – बी आर 02 / पीबी 4426 से लौट रही थी। नारदीगंज दलेलपुर मोड़ पर भीरखु सिंह के ईंट भट्ठा के समपी अनियंत्रित वाहन से बचने क्रम में फिसल कर सड़क के किनारी चली गई थी। जिसे एक ट्रैक्टर की मदद से बाहर लाया जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार तत्कालीन प्रभारी थानाध्यक्ष रामकृपाल यादव व दफादर चंद्रमौली सिंह वहां पहुंचे और वाहन को थाना ले जाने का दबाव बनाया। थाना के लफड़ा से बचने के लिये 10 हजार रुपये की मांग किया गया। रकम नहीं देने पर मुकदमा में फंसा देनी की भी धमकी दी गई। बाद में प्रभारी थानाध्यक्ष रामकृपाल ने खुद के बयान पर जान से मारने का प्रयास, सरकारी काम में बाधा आदि से संबंधित कई धाराओं में मुकदमा कांड संख्या 175-20 दर्ज कर लिया। इसी कांड के आधार पर अजित की गिरफ्तारी की गई।
पीड़ित की पत्नी है मुखिया
अजित एलआइसी के अधिकारी व पत्नी हैं मुखिया पुलिस ने जिस अजित को घर से उठाया वे खुद एलआइसी के विकास अधिकारी हैं। पत्नी दिव्या प्रधान नारदीगंज प्रखंड के ही पेश पंचायत की मुखिया हैं। अब समझा जा सकता है कि उन पुलिस वालों को वर्दी की गरमी किस कदर थी कि एक मुखिया के घर से उसके अधिकारी पति को उठाती है और बेरहमी पूर्वक पीटती है घरेलु उपकरण को तोड़ती है। पास रहे रुपये व गहने को अपना माल समझ लेती है।मेडिकल में अजित के शरीर पर 11 इंज्यूरी पाई गई थी।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है और आज … Read more
- किशनगंज:अवैध खनन को लेकर दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन करने वाले मौके … Read more
- एसजीएफआई प्रमंडलीय शतरंज हेतु जिले के 14 खिलाड़ी चयनितपूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व … Read more
- किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनातीपर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात किशनगंज/प्रतिनिधि प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 13 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात्रि व रविवार को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से … Read more
- छठ घाटों में व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी क्षेत्र के छठ घाटों का मुआयना कर रही है।इसी कड़ी में रविवार को एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ … Read more
- चचरी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर ग्रामीण, पुल निर्माण की मांगसुहिया-रेतुआ नदी पर वर्षों से अधूरी पुल की आस — सात दशक बाद भी चचरी पुल से गुजरते हैं हजारों लोग। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आजादी के सात दशक बाद भी किशनगंज … Read more
- ठाकुरगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजितठाकुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से एक महत्वपूर्ण समीक्षा … Read more
- किशनगंज में तेजस्वी यादव बोले..अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता तेजस्वी,एक बिहारी सब पर है भारीलालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी को किया था गिरफ्तार :तेजस्वी मुजाहिद आलम के समर्थन में तेजस्वी ने मांगा वोट किशनगंज /राजेश दुबे लाल कृष्ण आडवाणी को हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में “मन की बात” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित तमाम बड़े नेता रहे मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण कार्यक्रम रविवार को पटना के कैलाशपति मिश्र मण्डल के अंतर्गत बूथ नं 393 स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल में झटका,कई नेताओं ने थामा राजद का दामनपटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ा झटका लगा है।मालूम हो कि AIMIM के विधानसभा टिकट के ठाकुरगंज से दावेदार मुफ्ती अतहर जावेद, कोचाधामन से दावेदार सह AIMIM प्रखंड अध्यक्ष मुखिया जफर … Read more
- टेढ़ागाछ में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षणटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद … Read more
- नहाए खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,भक्ति गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, छठ व्रतियों ने लगाई आस्था की डुबकीलोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया है । छठ पूजा को लेकर किशनगंज जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि आज छठ व्रतियों … Read more
- छठ महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल, नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व ,कल से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रतसंवाददाता:रणविजय छठ महापर्व की तैयारियां अपने चरम पर है आज छठ महापर्व का प्रथम दिन है और आज अहले सुबह छठ व्रती नदियों में जाकर सबसे पहले स्नान किया फिर भगवान सूर्यदेव को … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर जुमलेबाजी करने का लगाया आरोप,महागठबंधन को बताया कौरवों की सेनाबिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राजद नेता लालू यादव के ऊपर तीखा हमला किया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को जुमला बाज बताते हुए कहा कि लालू यादव जुमेलबाजी … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 26 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा … Read more
- “ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं”,मैं पप्पू यादव हूंकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार … Read more





























