नवादा :पुलिस ने एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद, एक धंधेबाज भी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

धमनी से रजौली पथ पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कारवाई

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ सनोज कुमार

नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के धमनी से रजौली आने वाले पथ से एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है । रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से धमनी के रास्ते होते हुए एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रजौली लाया जा रहा है ।

सूचना मिलते ही रजौली थाना प्रभारी ने एसआई निरंजन सिंह को दल बल के साथ छापेमारी के लिए भेजा पुलिस को देखते ही कारोबारी मिनी ट्रक को लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रजौली थाना के ड्राइवर विवेक कुमार के सूझ बूझ से मिनी ट्रक को जप्त कर लिया गया ।साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में कारोबारी ने बताया कोडरमा से शराब लेकर धमनी के रास्ते होते हुए रजौली जा रहा था ।कारोबारी का नाम सुनील तुरिया पिता विनोद तुरिया थाना कोडरमा बताया गया ।कुल शराब की मात्रा 1737 लीटर है। जो 197 कार्टून में पैक करके ले जाया जा रहा था रजौली थाना प्रभारी को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा :पुलिस ने एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद, एक धंधेबाज भी गिरफ्तार