नवादा :मामूली विवाद में भाई ने भाई के ऊपर धारदार हथियार से किया हमला ,आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

जिले के पकरीबरावां के धमौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई का धारदार हथियार से गाल काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद रेफर कर दिया गया ।  

बताया जाता है कि ढोढ़ा गांव निवासी मसुदन मांझी का अपने छोटे भाई चूहन मांझी के साथ विवाद हो गया। इस बीच मसुदन ने धारदार हथियार से छोटे भाई पर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस बीच युवक के चेहरे पर वार कर दिया, जिससे उसके गाल पर गहरे जख्म के निशान बन गए। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा धमौल ओपी को सूचना देने के साथ ही घायल को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया।

इधर, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मसुदन मांझी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा :मामूली विवाद में भाई ने भाई के ऊपर धारदार हथियार से किया हमला ,आरोपी गिरफ्तार