नक्सलबाड़ी :एक करोड से अधिक की हेरोइन जप्त,दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल 

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो की एसटीएफ की टीम ने  फासीदेवा इलाके से करीब 2.101 किलोग्राम हीरोइन व नकद के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार, जब्त हीरोइन की अनुमानित कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये है।


मिली जानकारी के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए फांसीदेवा पुलिस व एसटीएफ टीम ने फांसीदेवा इलाके से उक्त दोनों तस्कर को पकड़ा है। तलाशी के क्रम में उसके पास से 2 किलो 101 ग्राम हेरोइन मिली। वहीं तस्करों के पास से 19 लाख 1500 रुपये भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल  गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें




नक्सलबाड़ी :एक करोड से अधिक की हेरोइन जप्त,दो तस्कर गिरफ्तार