बगहा : बड़ा नाव हादसा ।गंडक नदी में पलटी नाव, नाव में सवार थे 30 लोग

SHARE:




डेस्क /न्यूज लेमन चूस

इस वक्त की बड़ी खबर बगहा जिले से आ रही है ।जहा बड़ा नाव हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव पर तीस लोग सवार थे ।घटना
शहर के दीनदयाल नगर घाट के समीप की बताई जा रही है ।वहीं ग्रामीणों गोता खोर के सहयोग से 5 लोग को निकालने में सफलता मिली है ।

जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। घटना कि सूचना स्थानीय थाना को दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है । वही एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई है ।घटना के बाद कोहराम मच गया है।








आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई