किशनगंज :बहादुरगंज नप मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक,लिए गए कई निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

नगर पंचायत कार्यालय बहादुरगंज में सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी ने की।बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास ने नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यो को लेकर भी बिन्दुवार चर्चा किये।वही इस मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं से जुड़े कार्यो में तेजी लाने की बात कही ।






वही बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर में सफाई हेतु एक ट्रैक्टर, एक पानी टैंकर,नगर के नाला सफाई हेतु एक छोटा जेसीबी के साथ ऑफिस कार्यों के लिए  एक जेनरेटर की खरीदारी की जाय।वही ऑफिस कार्य के लिए मानव बल जिसमे टैक्स संग्रहकर्ता, क्लर्क, ट्रैक्टर ड्राइवर, जेसीबी ड्राइवर एवं ऑटो टीपर ड्राइवर में बाहली।कर्पूरी भवन को टैक्स कलेक्शन ऑफिस बनाने हेतु मरम्मती व जीर्णोद्धार करने के साथ एलआरपी चौक स्थित गोलम्बर का मरम्मती कार्य एवं जीर्णोद्धार कराये जाने का निर्णय लिया गया।

जबकि वार्ड नंo-08 में भूमिहीन परिवार के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण कराये जाने सम्बंधित प्रस्ताव पारित किया गया।इसके अलवा बरसात में नगर पंचायत क्षेत्र में जगह जगह लगने वाले जल जमाव में राबिस  डालने का भी निर्णय लिया गया ।इस मौके पर मुख्य रूप से  मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी,नगर  पार्षद मुर्तजा अनवर राही, राजीव कुमार  सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि प्रिन्स आज़म एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि  किशोर कुमार सिंह सहित कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास मौजूद रहे। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :बहादुरगंज नप मुख्य पार्षद सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक,लिए गए कई निर्णय