Search
Close this search box.

किशनगंज :नटवापारा में लाखो की चोरी,एक चोर को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड स्थित नटवापारा पंचायत के सकौर गांव में एक साथ कई घरों में चोरी की घटना को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया।वहीं ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नटवापारा पंचायत के सकौर गांव में बीती रात मो फजीलत के घर के ऊपर का टिन काटकर घर में रखे 72 हजार रुपए, सोने के जेवरात, 55 भरी चांदी के जेवरात एवम शहनाज बेगम के घर टाटी काटकर घर के अंदर रखे बक्शे में कपड़े,सोने व चांदी से बने जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।






ग्रामीणों के द्वारा घटना घटित होते देख चोरो को पकड़ने का प्रयास किया गया।जहां मौके से ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी।सूचना मिलते ही किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन सिंह एवम बहादुरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।जहां ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चोर को पकड़कर थाना लाया गया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान उमर अली पिता अब्दुल सलाम दलमालपुर पूर्णिया निवासी के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है।जल्द ही मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा जेल भेजा जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :नटवापारा में लाखो की चोरी,एक चोर को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले

× How can I help you?