भागलपुर :खगङिया एसपी का स्काॅट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पांच सिपाही घायल, दो रेफर, एसपी सुरक्षित

SHARE:

भागलपुर /संवाददाता

भागलपुर में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है ।सड़क दुर्घटना में खगड़िया पुलिस अधीक्षक अमितेष कुमार के गश्ती के दौरान ट्रैक्टर अचानक सामने आने की वह से एसपी की स्कॉट गाड़ी पलट गई। जिसमे 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खगड़िया जिला के पसराहा क्षेत्र अंतर्गत के सीमावर्ती पुलिस जिला नवगछिया बॉडर के सतीशनगर चेक पोस्ट पर खगड़िया एसपी अमितेष कुमार के गश्ती दौरान स्काॅट वाहन के सामने अचानक ट्रैक्टर आ गया।जिससे स्काॅट गाङी दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन में बैठे हवलदार चालक बनारसी, हवलदार रजनीकांत कुमार, डबलू कुमार, अमरदीप कुमार व विनोद कुमार घायल हो गए। घायलों में अमरदीप और विनोद को गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया है।वहीं दुर्घटना की सूचना पर भवानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची ।मालूम हो की इस दुर्घटना में एसपी अमितेश कुमार सुरक्षित हैं उन्होंने बताया की जख्मी सिपाही का ईलाज हो रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई