अररिया :फोरलेन एनएच 57 पर ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 5 की मौत,सात घायल,चार की हालत गम्भीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /संवाददाता 

मृतकों में दो बच्चे एवं दो महिला शामिल

सड़क दुर्घटना के बाद मचा कोहराम

घायलों को भागलपुर एवं पूर्णिया किया गया रेफ

मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा

अररिया जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं । घटना नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी गांव केनजदीक की है ।स्थानीय लोगो के मुताबिक  तेज गति से आ रही ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया ।जिसमें ऑटो में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि अन्य सात यात्री घायल हो गये।वहीं घायलों में चार की हालत काफी गम्भीर बतायी जाती है।मालूम हो की घायलों को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल समेत पूर्णिया और भागलपुर भेजा गया है।






मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं।बता दे की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये।सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ,एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया है।इस दुर्घटना ने रामपुर कोदरकट्टी के नुनूलाल ऋषि(50 साल),कमलदाहा के सुशीला देवी(55 साल),पूर्णिया महेन्द्रपुर के मीनाक्षी कुमारी (5 साल)और गौरव कुमार (3 साल) की मौत हो गई है।वहीं रामपुर कोदरकट्टी की मोसमात,महावती देवी,सुमन देवी,राजकुमारी,दीपक कुमार ऋषि,फूल कुमारी,कमलदाहा के सुशील ऋषिदेव,रानीगंज रहड़िया के मिथुन ऋषिदेव घायल हो गए हैं ।जानकारी के मुताबिक सभी लोग पूर्णिया से लौट रहे थे।ऑटो पर ड्राइवर सहित कुल 11 लोग सवार थे और सभी पूर्णिया में एक रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे।

ऑटो पूर्णिया से अररिया की ओर आ रही थी और इसी क्रम में ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारते हुए भाग गया।सभी घायल और मृतक आपस मे रिश्तेदार बताये जाते हैं ।हादसे में घायल लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचवाया।सदर अस्पताल से फिर गम्भीर रूप से घायल मरीजों को पूर्णिया और भागलपुर समुचित इलाज के लिए भेजा गया है।चार की हालत नाजुक बताई जाती है।दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीएम शैलेषचंद्र दिवाकर,एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी भारी संख्या में पुलिज़ बलों के साथ मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली।एसडीओ शैलेषचंद्र दिवाकर ने अररिया जिला के दो मृतकों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की बात कही,वहीं दो अन्य पूर्णिया के मृतकों को भी मुआवजे की राशि को लेकर पूर्णिया जिला प्रशासन से बात की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




अररिया :फोरलेन एनएच 57 पर ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 5 की मौत,सात घायल,चार की हालत गम्भीर