भारत : कोरोना के 35 हजार से अधिक नए मरीज मिले,447 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,499 नए मरीज मिले हैं । वही राहत वाली खबर यह है की  लगातार दूसरे दिन भी नए मरीजों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या है।बता दे की बीते 24 घंटो में  39,686 लोगो को बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है । जबकि 447 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 
 3,19,69,954 पहुंच चुकी है।देश में सक्रिय मामले 4,02,188 है ।वहीं  3,11,39,457 लोग अभी तक ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं।देश में महामारी से मरने वालो की संख्या बढ़ कर 4,28,309 हो गई है ।






स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हो गया है ।वहीं आईसीएमआर द्वारा बताया गया की देश में कल कोरोना वायरस के लिए 13,71,871 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,17,67,232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




भारत : कोरोना के 35 हजार से अधिक नए मरीज मिले,447 की हुई मौत