राजद सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन को राजद कार्यकर्ताओ ने बनाया खास,सम्मान दिवस के रूप में गरीबो को भोजन कराकर गमछा भेंट कर किया सम्मान

SHARE:

कटिहार/ रितेश रंजन

राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी का 73वाँ जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाने को लेकर श्रमवीर गरीबों के बीच गमछा वितरण कर निमंत्रण दिया गया।हसनगंज प्रखण्ड क्षेत्र में राजद नेता समरेन्द्र कुणाल के नेतृत्व में सभी पाँच पंचायतों के हर बूथ से दस गरीब असहाय निर्धन दिव्यांग श्रमवीरों को गरीब सम्मान दिवस के अवसर पर दोपहर का भोजन के लिए गरीबों को गमछा भेंट कर निमंत्रण न्योता दिया गया।

राजद नेता कुणाल ने कहा कि हसनगंज क्षेत्र के पाँच सौ गरीब मजदूरों को भोजन खिलाने की तैयारी है।कुणाल ने बताया कि निमंत्रण के लिए 151 गरीब मजदूरों को गमछा भेंट किया गया।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी एक सौ चालीस करोड़ रुपया खर्च कर भाजपा 72 हजार एलईडी लगा कर चुनावी सभा कर रही है राज्य में गरीब भूख प्यास से बेहाल है सत्ताधारी भाजपा जदयू को चुनाव वोट की चिंता है गरीबों की भूख की चिंता नहीं है।

इस अवसर पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अज़हर शेख ने कहा कि गरीब अकलियत पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित महादलित वंचित शोषितों के नेता लालू जी का जन्म दिन हर्षोल्लास से नहीं मना कर भूखे गरीब असहाय निर्धन को खाना खिला कर मनाया जाएगा।गरीब मजदूरों को गमछा भेंट कर गरीब सम्मान दिवस में शामिल होने के लिए राजद ने दावत दिया है।

प्रखण्ड मुख्यालय में होगा लालू जी के नाम पर गरीब भोज।इस अवसर पर उपप्रमुख राजद के अजीमुद्दीन श्रीलाल उरांव समर महतो अब्दुल जलील मो रमीज़ आलम मो मुनीर आलम मून लक्ष्मण उराँव ललित चौहान पूर्व रामदयाल उराँव आदि शामिल थें।

सबसे ज्यादा पड़ गई