बड़ी खबर ! AIMIM ने बिहार के 32 विधान सभा सीटों की जारी की सूची ।

SHARE:

किशनगंज/अब्दुल करीम

22 जिलों के 32 विधान सभा क्षेत्र की सूची की गई जारी

प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान कोचाधामन से लड़ सकते है विधान सभा चुनाव ।


बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर AIMIM ने बुधवार को विधान सभा   सीटों की सूची जारी कर यह जता दिया है कि आगामी विधान सभा चुनाव पूरे दम खम के साथ लडेगी ।मालूम हो कि  बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने अपने किशनगंज स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूची को  जारी किया है । किसी भी राजनैतिक पार्टी से पहले सूची जारी की गई है हालाकि अभी किशनगंज जिले में कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लडेगी उसका खुलासा नहीं हुआ है । मालूम हो कि किशनगंज सदर विधान सभा क्षेत्र पर अभी AIMIM का कब्जा है ।


देखे सूची 


(1)कटिहार के तीन विधानसभा बलरामपुर,बरारी और कदवा।(2)पूर्णिया के दो विधानसभा अमौर और बायसी।(3)अररिया में एक विधानसभा जोकीहाट(4)दरभंगा विधानसभा में एक   केवटी।(5)समस्तीपुर में एक विधानसभा समस्तीपुर।(6)मधुबनी में दो बिस्फी और झंझारपुर।(7)मुजफ्फरपुर में दो बौचहा(आरक्षित) और साहेबगंज।(8)वैशाली में एक महुआ विधानसभा(9)पश्चिम चंपारण में दो बेतिया और रामनगर (आरक्षित) (10)मोतिहारी में दो विधानसभा ढाका और नरकटियागंज।(11)सीतामढ़ी में दो परिहार और बाजपट्टी।(12) पटना में एक फुलवारी (आरक्षित) (13)सिवान में दो रघुनाथपुर और दरौंधा।(14)गोपालगंज में एक बरौली(15)बेगुसराय में एक साहेबपुरकमाल(16)भगालपुर में एक कहलगांव(17)खगड़िया में एक सिमरी बख्तियारपुर।(18)आरा में एक शाहपुर विधानसभा।(19) जहानाबाद में एक मखदुमपुर।(20)गया में दो इमामगंज और वजीरगंज(21)औरंगाबाद में एक औरंगाबाद विधानसभा।(22) कैमूर में एक चैनपुर विधानसभा।

सबसे ज्यादा पड़ गई