पटना/डेस्क
बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दल राजद के नेता तेजस्वी यादव द्वारा घर से बाहर नहीं निकलने पर सवाल उठाए जाने के बाद बुधवार को कहा कि हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं।
लॉकडाउन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला।सीएम ने कहा कि प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। वहीं सीएम ने तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े कर दिए और कहा खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है ।
मालूम हो कि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट करके सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि वो घर से नहीं निकल रहे है ।वहीं तेजस्वी ने आज भी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि 85 दिन हो गए अब तो बाहर निकलिए ।मालूम हो कि बिहार में चुनाव है और ट्विटर पर वाक्युद्ध तेज हो चुका है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 211






























