असम : तेल कुंए में आग से दो की मौत

SHARE:

देश/डेस्क

सोमवार को तिनसुकिया जिले के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में लगी भीषण आग में दो लोगों की मौत हो गई । दोनों मृतकों काशव बरामद कर लिया गया है।मालूम हो कि पिछले कई दिनों से कुएं से गैस लीक कर रही थी जिसके बाद कल भीषण आग पकड़ लिया था ।

असम के मुख्य मंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करने की जानकारी दी थी और कहा था कि आग बुझाने के लिए सेना की मदद ली जाएगी ।मालूम हो कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल  की टीमें मौके पर मौजूद हैं, गैस के कुएं से अभी भी आग की लपटें निकल रही हैं। 

सबसे ज्यादा पड़ गई