दिल्ली :ट्विटर को नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का दो टूक जवाब,देश का कानून सबके लिए बराबर ,कानून का करना होगा पालन

SHARE:

नई दिल्ली: देश के नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है साथ ही उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की बात दोहराई है। वहीं पदभार संभालते ही उन्होंने नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर को चेतावनी दी है।बता दे की नए आईटी नियमो के लागू होने के बाद से ही ट्विटर अपने मनमाने रवैए पर अडा हुआ है और नियमो का पालन करने में आनाकानी कर रहा है । श्री वैष्णव ने ट्विटर की मनमानी पर मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि देश का कानून सबके लिए बराबर है और हर किसी को इसे मानना ही होगा.







वहीं ट्विटर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि वह आठ हफ्तों के भीतर शिकायत अधिकारी की नियुक्त करेगा. ट्विटर ने कोर्ट को ये भी बताया कि वह आईटी नियमों के अनुपालन के लिए भारत में एक संपर्क कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में है. यह कार्यालय उनका स्थायी होगा.






देश की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई