Bihar Flood :बाढ़ से प.चंपारण में हालात बिगड़े ,कई पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पश्चिम चंपारण

जिले मे लगातार हो रही बारिश से रामनगर मे मशान नदी , रमरेखा सहीत सभी नदियो का जलस्तर बढ़ जाने से लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।बता दे की कई जगह मुख्य सड़क का संपर्क टूट चुका है साथ ही प्रखड मुख्यालय से जिला मुख्यालय का संपर्क भी भंग हो जाने की वजह से लोग परेशान है ।






बाढ़ की वजह से सब से अधिक रामनगर प्रखण्ड के पंचायत बगही ,सखुआनी , मंचनगवा , नौरंगिया दोन प्रभावित है। बाढ़ के चलते रामनगर कों जोड़ने वाली मुख्य सड़क 200 फिट पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है । इससे ग्रामीणों का मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया हैं। संपर्क भंग होने की वजह से किसी कि तबियत ख़राब हो जाए तो गाँव से बाहर सवारी जाने का कोई रास्ता नहीं हैँ ।

खटिया पर मरीज को ले जाते परिजन






वहीं आज गाँव की ही एक लड़की की तबीयत अचानक ख़राब हो गई जिसे लोगो के द्वारा चारपाई पर लाद कर सिंहा नदी लगभग एक किलोमीटर पैदल ले कर जाना पड़ रहा है ।ग्रामीण सीमा देवी ने बताया की मेरे बेटी का तबीयत अचानक खराब हो गई तो खटिया पर लादकर रामनगर लाना पड़ा कोई सवारी नही है आने जाने को ।वही भिखनाठोरी के पास पंडई नदी काफी विकराल रूप ले लिया है ।ग्रामीण ऊंचे स्थानो पर शरण ले किसी तरह खाना बना कर अपना और अपने परिवार का पेट भर रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है प्रशासन से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Bihar Flood :बाढ़ से प.चंपारण में हालात बिगड़े ,कई पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग